Get App

CM फेस को लेकर केजरीवाल के दावों का रमेश बिधूड़ी ने दिया जवाब, चुनाव से पहले दिल्ली में गरमाई सियासत

भाजपा के पूर्व सांसद और विधानसभा चुनाव में उम्‍मीदवार रमेश बिधूड़ी ने रविवार को आम आदमी पार्टी के उन दावों का जवाब दिया कि अगले महीने होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा उन्‍हें मुख्यमंत्री पद के चेहरे के रूप में पेश करने पर विचार कर सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 12, 2025 पर 9:18 PM
CM फेस को लेकर केजरीवाल के दावों का रमेश बिधूड़ी ने दिया जवाब, चुनाव से पहले दिल्ली में गरमाई सियासत
रमेश बिधूड़ी होंगे दिल्ली में BJP सीएम फेस?

Ramesh Bidhuri On Kejriwal: दिल्ली विधानसभा चुनाव के तारीखों के एलान के बाद से ही राजधानी की सियासत काफी गर्म हो गई है। यहां पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच जुबानी हमले लगातार जारी है। आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि दिल्ली में बीजेपी का सीएम चेहरा रमेश बिधूड़ी है। केजरीवाल के दावों पर कालकाजी से बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) ने जवाब दिया है। रमेश बिधूड़ी ने रविवार अरविंद केजरीवाल के इस दावे का खंडन किया कि वह आगामी दिल्ली विधानसभा में पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं.

केजरीवाल को दिया जवाब 

बता दें कि पांच फरवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव की लिए मतदान होंगे। वहीं इस चुनाव में भाजपा ने रमेश बिधूड़ी को आप नेता और मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ कालकाजी सीट से चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं अभी शनिवार को आम आदमी पार्टी मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि, पूर्व भाजपा सांसद को एक या दो दिन में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने जा रही है। हालांकि विपक्षी पार्टी ने उनके इस दावे को खारिज कर दिया है। इस दावे का जवाब देते हुए बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया.

सीएम पद के उम्मीदवारी पर कही ये बात

सब समाचार

+ और भी पढ़ें