Ramesh Bidhuri On Kejriwal: दिल्ली विधानसभा चुनाव के तारीखों के एलान के बाद से ही राजधानी की सियासत काफी गर्म हो गई है। यहां पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच जुबानी हमले लगातार जारी है। आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि दिल्ली में बीजेपी का सीएम चेहरा रमेश बिधूड़ी है। केजरीवाल के दावों पर कालकाजी से बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) ने जवाब दिया है। रमेश बिधूड़ी ने रविवार अरविंद केजरीवाल के इस दावे का खंडन किया कि वह आगामी दिल्ली विधानसभा में पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं.