Delhi Election 2025: दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार (13 जनवरी) को शराब नीति पर कंट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल ऑफ इंडिया (CAG) की रिपोर्ट से निपटने के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार को जमकर फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा कि सरकार ने "विधानसभा सत्र से बचने के लिए टालमटोल की"। कोर्ट CAG रिपोर्ट के क्रियान्वयन और रिपोर्ट को पेश करने तथा इस पर चर्चा के लिए विशेष सत्र बुलाने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई कर रहा था। भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने CAG रिपोर्ट पर दिल्ली विधानसभा में चर्चा करवाने की याचिका हाईकोर्ट में लगाई है। इसपर सोमवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाई।