'पहले वोट दो, फिर जमीन दो': केजरीवाल का दावा- BJP चुनाव जीती तो दिल्ली की सभी झुग्गियां तोड़ देगी

Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार (12 जनवरी) को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अगर चुनाव जीती तो अगले पांच वर्षों में दिल्ली की सभी झुग्गियों को ध्वस्त कर देगी, जिससे झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोग बेघर हो जाएंगे

अपडेटेड Jan 12, 2025 पर 5:40 PM
Story continues below Advertisement
Delhi Election 2025: AAP प्रमुख ने कहा कि झुग्गीवाले हैं तो केजरीवाल है, झुग्गीवाले नहीं हैं तो केजरीवाल कुछ नहीं

Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार (12 जनवरी) को दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में अगर भारतीय जनता पार्टी (BJP) सत्ता में आई तो वह दिल्ली की सभी झुग्गी-बस्तियों को ध्वस्त कर देगी। पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने शकूर बस्ती क्षेत्र में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय जनता पार्टी पर झुग्गीवासियों के कल्याण की बजाय भूमि अधिग्रहण को प्राथमिकता देने का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि BJP ने अगर चुनाव जीती तो अगले पांच वर्षों में दिल्ली की सभी झुग्गियों को ध्वस्त कर देगी, जिससे झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोग बेघर हो जाएंगे

केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, "वे पहले आपके वोट चाहते हैं और चुनाव के बाद आपकी जमीन।" उन्होंने BJP की 'जहां झुग्गी वहां मकान' योजना की भी आलोचना की और इसे दिखावा बताया। AAP के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा, "पिछले पांच वर्षों में उन्होंने (BJP) झुग्गीवासियों के लिए केवल 4,700 फ्लैटों का निर्माण किया है।"

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने यह भी आरोप लगाया कि BJP की योजना झुग्गीवासियों की आवासीय जरूरतों को पूरा किए बिना उनके कब्जे वाली जमीन पर कब्जा करने की है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "वे (भाजपा) सभी झुग्गी-झोपड़ियों को ध्वस्त कर देंगे और वहां रहने वाले लोगों की कोई चिंता किए बिना जमीन का अधिग्रहण कर लेंगे।"


केजरीवाल ने पत्रकारों सो संबोधित करते हुए कहा, "झुग्गीवाले हैं तो केजरीवाल है, झुग्गीवाले नहीं हैं तो केजरीवाल कुछ नहीं। अमित शाह जी, पिछले 10 साल में आपने जितने झुग्गीवालों को उजाड़ा है, सबको उन्हीं की जमीनों पर बसा दो। अगर BJP ऐसा कर दे तो केजरीवाल चुनाव नहीं लड़ेगा। झुग्गीवालों से मेरा चुनावी नहीं, पारिवारिक रिश्ता है। इन पर जब भी संकट आयेगा तब केजरीवाल इनका छोटा भाई बनकर इनके साथ खड़ा होगा।"

केजरीवाल के साथ आप के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन भी थे, जो शकूर बस्ती निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार हैं। जैन 2013, 2015 और 2020 में जीतने के बाद चौथी बार इस सीट से फिर से चुनाव लड़ रहे हैं। बता दें कि दिल्ली में पांच फरवरी को मतदान होगा और नतीजे आठ फरवरी को घोषित किए जाएंगे।

रमेश बिधूड़ी को CM पद का उम्मीदवार बनाएगी BJP?

आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है। हालांकि, बीजेपी ने इसे बेबुनियाद अफवाह बताकर खारिज कर दिया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने AAP नेता पर राजनीतिक लाभ के लिए अफवाह फैलाने का आरोप लगाया। शाह ने 'झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन' को संबोधित करते हुए कहा, "क्या केजरीवाल BJP का मुख्यमंत्री पद का चेहरा तय कर सकते हैं? वह ऐसे दावे करने वाले कौन होते हैं?"

शाह ने केजरीवाल पर जनता की धारणा को प्रभावित करने का प्रयास करने का भी आरोप लगाया और कहा कि दिल्ली की जनता उनके हथकंडों को समझती है। केजरीवाल ने दावा किया कि उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि BJP अगले एक या दो दिन में मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ कालकाजी सीट से पार्टी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी को अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करेगी। उन्होंने बिधूड़ी को सार्वजनिक बहस की चुनौती दी ताकि दिल्लीवासी तय कर सकें कि नेतृत्व करने के लिए कौन बेहतर है।

ये भी पढ़ें- Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव में कांग्रेस ने युवाओं पर खेला दांव, बेरोजगारों को हर महीने 8500 रुपये देने का वादा

BJP की दिल्ली इकाई के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पद को लेकर खुद उनकी महत्वाकांक्षाएं हैं। सचदेवा ने कहा, "केजरीवाल को कानूनी विशेषज्ञों से सलाह लेनी चाहिए और जानना चाहिए कि सुप्रीम कोर्ट की शर्तों के अनुसार, वह मुख्यमंत्री पद की शपथ भी नहीं ले सकते।" उन्होंने BJP की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को भी दोहराया और कहा कि इसके निर्वाचित विधायक पार्टी के नेता का फैसला करेंगे।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Jan 12, 2025 5:06 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।