Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बेरोजगार युवाओं को लेकर कांग्रेस ने बड़ा ऐलान किया है। कांग्रेस ने दिल्ली में सत्ता में आने पर प्रत्येक शिक्षित बेरोजगार युवक को अप्रेंटिसशिप के तहत एक साल तक हर महीने 8,500 रुपये देने का वादा किया है। कांग्रेस ने वादा किया है कि अगर वह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सत्ता में आई तो वह 'युवा उड़ान योजना' के तहत हर शिक्षित बेरोजगार युवक को एक साल तक 8,500 रुपये देगी। दिल्ली में फरवरी में होने वाले महत्वपूर्ण चुनावों से पहले पार्टी ने 12 जनवरी को इस प्रोत्साहन की घोषणा की। राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने रविवार (12 जनवरी) को इस प्रोत्साहन योजना की घोषणा की।
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने प्रोत्साहन की घोषणा करते हुए कहा, "दिल्ली के लोग 5 फरवरी को नई सरकार चुनने जा रहे हैं...हम दिल्ली के लोगों के लिए कुछ गारंटी पेश करने जा रहे हैं। आज हमारी पार्टी ने फैसला किया है कि हम दिल्ली के उन युवाओं को 8,500 रुपये प्रति माह देंगे जो शिक्षित हैं लेकिन बेरोजगार हैं। उन्हें 1 साल की अवधि के मदद के लिए यह योजना है। यह सिर्फ वित्तीय मदद नहीं है। हम उन्हें उस उद्योग में शामिल करने की कोशिश करेंगे जिसमें उन्होंने प्रशिक्षण लिया है।"
उन्होंने आगे कहा, "आज स्वामी विवेकानंद की जयंती भी है, जो युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत थे। युवा पीड़ा में हैं और दिल्ली भी इससे अछूती नहीं है। केंद्र और राज्य सरकार ने उनके मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया है। दिल्ली का बुनियादी ढांचा कांग्रेस सरकार की वजह से ऐसा है। पिछले कुछ सालों में हमने सिर्फ आरोप ही देखे, दिल्ली की उपेक्षा हुई।"
इस दौरान दिल्ली कांग्रेस प्रभारी काजी निजामुद्दीन ने कहा, "'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान राहुल गांधी जी दिल्ली आए और लोगों से मिले और उसके बाद भी वे लोगों से मिलते रहे। इसी तरह दिल्ली न्याय यात्रा में दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव जी ने दिल्ली की जनता से संवाद स्थापित किया। इन संवादों के आधार पर यह निष्कर्ष निकला कि केंद्र और दिल्ली सरकार की नीतियों ने युवाओं की कमर तोड़ दी है।"
निजामुद्दीन ने कहा, "कांग्रेस युवाओं की इस समस्या को समझती है, इसलिए हम उनके लिए अपनी तीसरी गारंटी लेकर आए हैं। सभी जानते हैं कि कांग्रेस जो कहती है, वह करती है।" इससे पहले कांग्रेस ने छह जनवरी को 'प्यारी दीदी योजना' की घोषणा की थी जिसमें सत्ता में आने पर महिलाओं को 2,500 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता देने का वादा किया गया है। पार्टी ने 8 जनवरी को 'जीवन रक्षा योजना' की घोषणा की थी, जिसके तहत उसने सत्ता में आने पर दिल्ली के लोगों को 25 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा देने का वादा किया है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को एक ही चरण में होंगे। जबकि मतगणना 8 फरवरी को होगी। 2015 और 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (AAP) ने क्रमशः 67 और 62 सीटें जीती थीं। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 2015 में तीन और 2020 में आठ सीटें जीतीं। जबकि कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाई। इस बार का मुकालबा आप, कांग्रेस और बीजेपी के बीच त्रिकोणीय होने वाला है।