Delhi Assembly Election 2025: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति (DA) के मामले में मुकदमा चलाने की मंजूरी हासिल कर ली है। CBI ने दिल्ली की एक अदालत को सोमवार (13 जनवरी) को बताया किया कि उसने आय से अधिक संपत्ति के एक मामले में जैन के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए जरूरी मंजूरी हासिल कर ली है। सीबीआई ने विशेष जज जितेंद्र सिंह को यह जानकारी दी। उन्होंने मामले पर सुनवाई के लिए 22 जनवरी की तारीख तय की है।