India Mega Projects : हम हैं नए तो अंदाज क्यों हो पुराना... फिल्म 'दिल चाहता है' के इस गाने को आए हुए करीब 24 साल बीत चुके हैं, पर आज के भारत पर ये शब्द सटीक बैठते हैं. साल 2001 में जब ये फिल्म आई थी तो भारत विकास के राह पर चलना शुरु किया था और अब साल 2025 में देश विकास की राह पर सरपट भाग रहा है। बीतते हर साल के साथ भारत तरक्की के नए-नए कीर्तिमान भी गढ़ रहा है। बात चाहे एक्सप्रेस-वे की हो, या रेल, मेट्रो और इंटरनेशनल एयरपोर्ट की, साल 2025 में कई बड़े प्रोजेक्ट्स पूरे हो रहे हैं, जिसके बाद देश की तस्वीर बदल सकती है। आइए जानते हैं देश में बन रहे उन मेगा प्रोजेक्ट के बारे में जो इस साल पूरे होने वाले हैं।