हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को 21 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी। पार्टी ने जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व पहलवान विनेश फोगाट के सामने BJYM के प्रदेश उपाध्यक्ष कैप्टन योगेश बैरागी को मैदान में उतारा है। बरोदा से प्रदीप सांगवान को टिकट दिया गया है। हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी।
इसके अलावा BJP ने राय से कृष्णा गहलावत और पटौदी से बिमला चौधरी को मैदान में उतारा है। BJP के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी लिस्ट में राज्य की 21 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम हैं, जहां चुनाव होने हैं।
लिस्ट के मुताबिक, मनीष ग्रोवर रोहतक से, संजय सिंह नूंह से और ऐजाज खान पुनहाना से चुनाव लड़ेंगे। पवन सैनी नारायणगढ़ से, सतपाल जाम्बा पूंडरी से और देवेन्द्र कौशिक गन्नौर से चुनाव लड़ेंगे।
जहां कप्तान योगेश बैरागी भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के उपाध्यक्ष और BJP स्पोर्ट्स सेल (हरियाणा) के सह-संयोजक हैं और जमीनी स्तर पर लोगों के लिए काम कर रहे हैं, तो वहीं विनेश फोगट एक पहलवान से राजनेता बनी हैं, जो एथलीटों के अधिकारों के लिए लड़ रही हैं और पिछले हफ्ते ही कांग्रेस में शामिल हुई हैं।
फोगाट ने अपनी राजनीतिक पारी को अपने जीवन का एक नया अध्याय बताया और कहा कि वह दूसरे एथलीटों के अधिकारों के लिए काम करती रहेंगी।
BJP की पहली लिस्ट में 67 नाम
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए 4 सितंबर को 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। बीजेपी ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को लाडवा सीट से उम्मीदवार बनाने के साथ पार्टी में हाल ही में शामिल हुए कई लोगों को टिकट दिए हैं।
हरियाणा बीजेपी के पूर्व प्रमुख और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ को बादली से मैदान में उतारा गया है, जबकि पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल विज अपने गढ़ अंबाला कैंट से फिर से चुनाव लड़ेंगे।