Haryana Election 2024: अपने ही दे रहे BJP को टेंशन! पूर्व मंत्री ने बागी निर्दलीय प्रत्याशी को दे दिया समर्थन

Haryana Chunav 2024: पार्टी राज्य में बगावत का भी सामना कर रही है और ऐसे में कई नेता निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में अगर पार्टी नेता ही खुल कर निर्दलीयों का समर्थन कर दें, तो ये टेंशन वाली बात तो है। असल में हुआ भी कुछ ऐसा ही है। नूंह सीट से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व खेल मंत्री संजय सिंह ने सोहना सीट से पार्टी की प्रत्याशी के बजाय पार्टी के बागी और निर्दलीय उम्मीदवार को अपना समर्थन दे दिया

अपडेटेड Sep 24, 2024 पर 7:49 PM
Story continues below Advertisement
Haryana Election 2024: पूर्व मंत्री ने बागी निर्दलीय प्रत्याशी को दे दिया समर्थन

हरियाणा चुनाव में बीजेपी ने एड़ी चोटी का जोर लगा रही है, क्योंकि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में पार्टी पहले ही पांच सीटों का नुकसान झेल चुकी है। ऐसे में पार्टी राज्य में तीसरी बार सत्ता पाने की लिए सब कुछ करने को तैयार है, लेकिन ऐसा लगता है पार्टी के अपने नेता ही इसके विजय रथ में रुकावट पैदा कर रहे हैं। पार्टी राज्य में बगावत का भी सामना कर रही है और ऐसे में कई नेता निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में अगर पार्टी नेता ही खुल कर निर्दलीयों का समर्थन कर दें, तो ये टेंशन वाली बात तो है।

असल में हुआ भी कुछ ऐसा ही है। नूंह सीट से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व खेल मंत्री संजय सिंह ने सोहना सीट से पार्टी की प्रत्याशी के बजाय पार्टी के बागी और निर्दलीय उम्मीदवार को अपना समर्थन दे दिया।

पूर्व मंत्री के समर्थन से भर गया जोश


सोहना में एक मुलाकात के दौरान पूर्व खेल मंत्री और सोहना के पूर्व विधायक कुंवर संजय सिंह बीजेपी के बागी निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष बंसल के पक्ष में उतर आए। उन्होंने अपने निजी कार्यालय में निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष बंसल को अपना समर्थन दिया और कार्यकर्ताओं से चुनाव में उनके सहयोग करने की अपील की।

वहीं अगर सोहना के राजनीतिक समीकरणों की बात करें, तो यहां पर पूरी तरह से कांटे की टक्कर चल रही है। निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष बंसल शहरी वोटों पर अपनी पकड़ बना रहा हैं, लेकिन आज जब खेल मंत्री ने उन्हें समर्थन दिया, तो उसके बाद उनके कार्यकर्ताओं में पूरी तरह से जोश भर गया।

सुभाष बंसल अच्छे नेता हैं: संजय सिंह

इस मौके पर खेल मंत्री संजय सिंह ने कहा कि सुभाष बंसल अच्छे नेता हैं और शुरू से लेकर अब तक उन्होंने पार्टी के लिए अच्छा कार्य किया। इस बार टिकट की दौड़ में थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला। उसके बाद निर्दलीय तौर पर सोहना विधानसभा से वह चुनाव लड़ रहे हैं, जिनके लिए उनका पूरी तरह से समर्थन है। वहीं उनके कार्यकर्ता भी उनका पूरा सहयोग करेंगे।

निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष बंसल ने कहा कि खेल मंत्री के इस समर्थन से उन्हें काफी सहयोग मिला है।

वहीं इस समर्थन के बाद सोहना की राजनीति में एक बड़ा बदलाव आने के आसार नजर आ रहे हैं। खेल मंत्री के समर्थन से चुनाव में कितना प्रभाव पड़ता है, यह तो आने वाला वक्त बताएगा, लेकिन बीजेपी के लिए ये एक बड़ी समस्या बन सकती है।

संजय सिंह के मन में सीट बदलने की टीस!

पार्टी ने इस बार सोहना से पूर्व विधायत तेजपाल तंवर मैदान में उतारा। 2014 के विधानसभा चुनाव में तंवर ने ये सीट जीती थी, लेकिन 2019 में पार्टी ने उनकी जगह संजय सिंह को टिकट दिया और उन्होंने भी सीट पार्टी की झोली में डाल दी और पार्टी ने भी उन्हें राज्य का खेल मंत्री बना कर इसका इनाम दिया।

हालांकि, संजय सिंह इस बार भी यहां से टिकट की उम्मीद में थे, लेकिन पार्टी ने उनकी सीट बदल कर उन्हें नूंह से चुनाव लड़ाने का ऐलान कर दिया। ऐसे में माना जा रहा है कि शायद संजय सिंह के मन में उनकी सीट बदलने की जो टीस थी, उसके चलते उन्होंने पार्टी के उम्मीदवार के बजाय निर्दलीय को समर्थन दिया।

Haryana Election: कांग्रेस के लिए क्यों इतनी जरूरी हैं कुमारी शैलजा? पार्टी चाहती है- हुड्डा भी नाराज न हों और बात भी बन जाए

 

Shubham Sharma

Shubham Sharma

First Published: Sep 24, 2024 7:44 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।