Haryana Election: बीजेपी ने हरियाणा की दूसरी लिस्ट से दो और मंत्रियों, 5 विधायकों का काटा टिकट

Haryana Election 2024: इसके साथ ही बीजेपी ने 90 विधानसभा सीटों में से 87 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि AAP ने 61 नामों की घोषणा की है। आप की लिस्ट कांग्रेस के साथ सीट-बंटवारे की बातचीत फेल होने के एक दिन बाद आई है

अपडेटेड Sep 11, 2024 पर 7:03 PM
Story continues below Advertisement
Haryana Elections 2024: Haryana Election: बीजेपी ने हरियाणा की दूसरी लिस्ट से दो और मंत्रियों, 5 विधायकों का काटा टिकट

सत्तारूढ़ BJP ने 5 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्ट भी मंगलवार को घोषित कर दी। इसमें दो मंत्रियों सहित सात मौजूदा विधायकों को हटा दिया गया। सत्ता विरोधी लहर को कम करने के लिए, बीजेपी ने अपने 40 मौजूदा विधायकों में से 15 (37% से अधिक) को हटा दिया है। इसके अलावा, पार्टी अब तक घोषित 87 सीटों पर 40 नए चेहरों (46%) के साथ उतरी है।

इसके साथ ही बीजेपी ने 90 विधानसभा सीटों में से 87 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि AAP ने 61 नामों की घोषणा की है। आप की लिस्ट कांग्रेस के साथ सीट-बंटवारे की बातचीत फेल होने के एक दिन बाद आई है।

जुलाना विधानसभा क्षेत्र से BJP के कैप्टन योगेश बैरागी का मुकाबला कांग्रेस की विनेश फोगाट से है। मंत्री बनवारी लाल (बावल) और सीमा त्रिखा (बड़खल) का स्थान क्रमशः कृष्ण कुमार और धनेश अदलखा ने ले लिया है।


हटाए गए पांच विधायकों में राज्य प्रमुख मोहन लाल बडौली (राय), निर्मल रानी (गनौर), प्रवीण डागर (हथीन), जगदीश नायर (होडल) और सत्य प्रकाश जरावता (पटौदी) शामिल हैं।

BJP की वरिष्ठ नेता कृष्णा गहलावत को बड़ौली से, देवेंद्र कौशिक को गन्नौर से, बिमला चौधरी को पटौदली से, मनोज रावत को हथीन से और हरिंदर सिंह रामरतन को होडल से मैदान में उतारा गया है।

बीजेपी के दूसरे प्रमुख उम्मीदवारों में संजय सिंह (नूंह), ओम प्रकाश यादव (नारनौल), मनीष ग्रोवर (रोहतक), कृष्ण बेदी (नरवाना), जय भगवान शर्मा (पेहोवा) और पवन सैनी (नारायणगढ़) शामिल हैं।

AAP ने पूर्व मंत्री छतर पाल सिंह (बरवाला), जवाहर लाल (बावल), कृष्ण बजाज (थानेसर) और भूपेन्द्र बेनीवाल (आदमपुर) को मैदान में उतारा है।

Haryana Election 2024: आम आदमी पार्टी ने 11 उम्मीदवारों की जारी की तीसरी लिस्ट, अब तक 40 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 11, 2024 6:51 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।