आम आदमी पार्टी (आप) ने हरियाणा के जींद की जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस की विनेश फोगाट और बीजेपी के कैप्टन योगेश बैरागी के खिलाफ पूर्व पहलवान कविता दलाल को मैदान में उतारा है। दलाल के मैदान में आने से जुलाना में पहलवान बनाम पहलवान बनाम कप्तान होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दलाल WWE में कुश्ती लड़ने वाली पहली भारतीय महिला पेशेवर पहलवान हैं।
बीजेपी ने विनेश फोगाट के खिलाफ पूर्व कमर्शियल पायलट कैप्टन योगेश बैरागी को मैदान में उतारा है। बैरागी वर्तमान में हरियाणा बीजेपी की युवा शाखा, भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के उपाध्यक्ष और BJP स्पोर्ट्स सेल के सह-संयोजक हैं।
विनेश के उतरने से हॉट सीट बनी जुलाना
जुलाना विधानसभा क्षेत्र तब से चर्चाओं में है, जब से कांग्रेस ने इस जाट बहुल सीट से ओलंपियन पहलवान फोगट को मैदान में उतारा। पहलवान वैसे तो चरखी दादरी जिले के बलाली की रहने वाली हैं, लेकिन उनका ससुराल जुलाना है। जुलाना का बख्ता खेड़ा गांव उनके पति सोमवीर राठी का पैतृक गांव है।
अब तक यहां लड़ाई सिर्फ कैप्टन और पहलवान के बीच थी, लेकिन आम आदमी पार्टी ने सभी को चौंकाते हुए यहां से WWE की रेस्लर कविता दलाल को मैदान में लाकर, मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है।
2022 में आम आदमी पार्टी में शामिल हुईं कविता, जुलाना के मालवी गांव की रहने वाली हैं। वह 'लेडी खली' के नाम से मशहूर हैं। कविता ने 2016 में 12वें एशियाई खेलों में वेट लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीता था।
इसके बाद, वह द ग्रेट खली के कॉन्टिनेंटल रेसलिंग एंटरटेनमेंट में शामिल हो गईं और प्रोफेशनल रेस्लिंग में एंट्री की। उन्होंने सलवार कुर्ती में रेसलिंग कर सुर्खियां बटोरी थीं। WWE रिंग में अपने करियर के बाद, कविता आम आदमी पार्टी में शामिल हो गईं और अब विनेश फोगट के खिलाफ खड़ी हैं।
कविता ने पहलवानों के आंदोलन का किया था समर्थन
इस सब के बीच एक हैरानी की बात ये है कि कविता ने दिल्ली के जंतर मंतर पर विनेश फोगाट और दूसरी महिला पहलवानों के प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया था, लेकिन वक्त देखिए ऐसा पलटा कि अब वे विनेश के खिलाफ ही चुनाव दंगल में दांव लगाएंगी।
'फर्स्ट लेडी' का पुरस्कार हासिल कर चुकीं कविता WWE में भारत की पहली महिला रेसलर हैं। वह 2017 से 2021 तक WWE में हिस्सा ले चुकी हैं। कविता उत्तर प्रदेश के बागपत जिलेके बिजवाड़ा गांव की बहू हैं।
इसके अलावा जननायक जनता पार्टी (JJP) ने अपने मौजूदा विधायक अमरजीत सिंह ढांडा को जुलाना से अपना उम्मीदवार चुना है। हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को मतदान होगा। वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी।