Credit Cards

Julana Chunav Result 2024: जुलाना से विनेश फोगाट की जीत, 6000 से ज्यादा वोटों से BJP के योगेश बैरागी को हराया

Julana Vidhan Sabha Chunav Result 2024: जुलाना से विनेश फोगाट को BJP के पूर्व पायलट कैप्टन योगेश बैरागी से कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ा। वोटों की गिनती के दौरान शुरुआत से विनेश फोगाट रुझानों में आगे रहीं। हालांकि, बीच में एक दो बार वह पिछड़ती हुई दिखाई दीं। एक वक्त तो ऐसा आया, जब विनेश योगेश बैरागी से महज 38 वोटों से आगे निकलीं

अपडेटेड Oct 08, 2024 पर 2:55 PM
Story continues below Advertisement
Julana Vidhan Sabha Chunav Result 2024: जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस की विनेश फोगाट की हुई जीत

जुलाना निर्वाचन क्षेत्र हरियाणा विधानसभा चुनाव में एक प्रमुख युद्धक्षेत्र के रूप में उभरा है, जिसका मुख्य कारण विनेश फोगाट हैं, जो यहां से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीत गई हैं। उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार योगेश कुमार 6015 वोटों से हराया है। जुलाना में कांटे की टक्कर देखने को मिली। कांग्रेस की ओर से ओलंपियन पहलवान से राजनेता बनीं फोगाट को मैदान में उतारने के बाद जींद जिले में स्थित इस सीट ने काफी ध्यान आकर्षित किया है। फोगाट को BJP के पूर्व पायलट कैप्टन योगेश बैरागी से कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ा। आम आदमी पार्टी (AAP) ने पूर्व WWE पहलवान कविता दलाल को आगे किया है, जबकि जननायक जनता पार्टी (JJP) अपने मौजूदा विधायक अमरजीत का समर्थन कर रही है।

चुनाव जीतने के बाद विनेश फोगाट ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "यह हर लड़की, हर महिला की लड़ाई है, जो लड़ने का रास्ता चुनती है। ये जीत है हर संघर्ष की, सत्य की। इस देश ने मुझे जो प्यार और विश्वास दिया है, उसे मैं बरकरार रखूंगी।"

अब राजनीति में ही रहेंगी विनेश फोगाट


फोगाट ने आगे कहा, "अब जब मैं यहां आ गई हूं, तो यहीं रहूंगी। जनता ने मुझे अपना प्यार दिया है, मुझे उनके लिए जमीन पर काम करना होगा। दोनों (राजनीति और कुश्ती) पर एक साथ काम करना संभव नहीं है।"

वोटों की गिनती के दौरान शुरुआत से विनेश फोगाट रुझानों में आगे रहीं। हालांकि, बीच में एक दो बार वह पिछड़ती हुई दिखाई दीं। एक वक्त तो ऐसा आया, जब विनेश योगेश बैरागी से महज 38 वोटों से आगे निकलीं।

जहां कांग्रेस की विनेश फोगाट को 65080 वोट मिले, तो बीजेपी के योगेश बैरागी को 59065 वोटों पड़े। AAP की उम्मीदवार और WWE की पूर्व रेस्लर कविता रानी इस पूरी लड़ाई में कहीं नजर नहीं आईं और उन्हें सिर्फ 1280 वोट मिले।

Julana Assembly Election Result Highlights:

- जुलाना विधानसभा सीट से विनेश फोगाटा अब अच्छे अंतर से बढ़त बना ली है। विनेश बीजेपी के योगेश कुमार से 4141 वोटों के अंतर से आगे चल रही हैं। जुलाना में अभी 10 राउंड की गिनती हो चुकी है।

- चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, विनेश फोगाट महज 38 वोटों से आगे हो गई हैं। जबकि बीजेपी के योगेश कुमार पीछे हो गए हैं। जुलाना में 7 राउंड की गिनती पूरी हो गई है।

- जुलाना विधानसभा सीट पर बड़ा ही मजेदार मुकाबला दिख रहा है, जहां कांग्रेस की विनेश फोगाट पहले आगे चल रही थीं, तो वहीं अब चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी के योगेश कुमार 1417 वोटों से आगे चल रहे हैं और विनेश पीछे चल रही हैं। यहां पांच राउंड की गिनती हो चुकी है।

- कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट जुलाना से पीछे हो गई हैं।

- जुलाना से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट हरियाणा के जींद में एक मतगणना केंद्र से निकली हैं। चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार, वह जुलाना से आगे चल रही हैं।

- जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस की विनेश फोगाट आगे चल रही हैं।

-  जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस की विनेश फोगाट पीछ हो गईं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।