हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और सांसद कुमारी सैलजा की नाराजगी से पार्टी असहज है। हालांकि, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि कुमारी सैलजा हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रचार करेंगी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'आज नरवाना में कांग्रेस प्रत्याशी, सतबीर दबलैन के लिए 22 जनसभाओं को संबोधित करूंगा। पूरे जिले व हरियाणा में कांग्रेस की जीत का परचम फहराएंगे। सांसद व बड़ी बहन कुमारी सैलजा भी नरवाना में 26 तारीख को 12 बजे जनसभा को संबोधित कर कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगी।' साथ ही, सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में कांग्रेस लड़ेगी, जीतेगी और हरियाणा के सपनों को साकार करेगी।