Haryana Elections: कुमारी सैलजा को लेकर रणदीप सुरजेवाला का अहम ऐलान, CM को लेकर सुरजेवाला के बेटे के बयान से कांग्रेस में खलबली

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'आज नरवाना में कांग्रेस प्रत्याशी, सतबीर दबलैन के लिए 22 जनसभाओं को संबोधित करूंगा। पूरे जिले व हरियाणा में कांग्रेस की जीत का परचम फहराएंगे। सांसद व बड़ी बहन कुमारी सैलजा भी नरवाना में 26 तारीख को 12 बजे जनसभा को संबोधित कर कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगी'

अपडेटेड Sep 23, 2024 पर 10:43 PM
Story continues below Advertisement
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कुमार सैलजा नरवाना में जनसभा को संबोधित करेंगी।

हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और सांसद कुमारी सैलजा की नाराजगी से पार्टी असहज है। हालांकि, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि कुमारी सैलजा हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रचार करेंगी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'आज नरवाना में कांग्रेस प्रत्याशी, सतबीर दबलैन के लिए 22 जनसभाओं को संबोधित करूंगा। पूरे जिले व हरियाणा में कांग्रेस की जीत का परचम फहराएंगे। सांसद व बड़ी बहन कुमारी सैलजा भी नरवाना में 26 तारीख को 12 बजे जनसभा को संबोधित कर कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगी।' साथ ही, सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में कांग्रेस लड़ेगी, जीतेगी और हरियाणा के सपनों को साकार करेगी।

इस बीच, कैथल से कांग्रेस उम्मीदवार और रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला ने कहा है कि वह चाहते हैं कि उनके पिता मुख्यमंत्री बनें। News 18 इंडिया से बातचीत में उन्‍होंने कहा कि कुमारी सैलजा उनकी बुआ हैं और वह 26 तारीख को नरवाना में चुनाव प्रचार करेंगी। उन्होंने कहा, 'हरियाणा में कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए सैलजा और मेरे पिता मेहनत कर रहे हैं।' आदित्य सुरजेवाला ने कहा कि 8 तारीख को हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी; और तब शहर कैथल एक बार फिर चमकेगा। उन्‍होंने कहा कि बीजेपी हो, जेजेपी हो या लोक दल हो, किसी पार्टी ने काम नहीं किया। अब उनके कार्यकर्ता ही बोलते हैं कि कोई काम नहीं हुआ और शहर की हालत बुरी हो गई है।

'हम चाहते हैं कि पिता जी सीएम बनें, लेकिन'

आदित्य सुरजेवाला ने कहा, 'सबकी आशा होती है कि वह मुख्यमंत्री बने, मेरे पिताजी की भी आशा है। यह अच्छी बात है लेकिन मुख्यमंत्री का फैसला पार्टी आलकमान करेगा। सभी विधायक जानते हैं कि पार्टी आलाकमान ऐसे व्यक्ति को ही मुख्यमंत्री चुनेगा जो काम करे और लोगों से जुड़ा हो। पार्टी जिसे भी मुख्यमंत्री बनाएगी; वह नफरत को मिटाएगा। हरियाणा का विकास करेगा। हमारे सारे नेता योग्य हैं। वह मेरे पिताजी हैं, हम तो चाहेंगे कि वह सीएम बनें लेकिन यह निर्णय पार्टी लेगी।'


MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 23, 2024 10:31 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।