'एक महान शहादत हुई है': हसन नसरल्लाह की मौत पर NC सांसद का विवादित बयान, कश्मीर में इजरायल के विरोध में प्रदर्शन

Hassan Nasrallah Death: साइबर पुलिस कश्मीर ने लेबनान में इजरायली हमलों में हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह के मारे जाने के मद्देनजर सोशल मीडिया यूजर्स को घाटी में सांप्रदायिक या गुटीय तनाव को बढ़ावा देने के खिलाफ चेतावनी दी है। नसरल्लाह की हत्या को लेकर कश्मीर में इजरायल के विरोध में प्रदर्शन हुए

अपडेटेड Sep 30, 2024 पर 3:04 PM
Story continues below Advertisement
Hassan Nasrallah Death: इजरायली सेना के हमलों में आतंकी संगठबन हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह ढेर हो गया है

Hassan Nasrallah Death Protests: नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के सांसद आगा सैयद रुहुल्लाह मेहदी ने हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह की मौत पर अपनी टिप्पणी से विवाद खड़ा कर दिया है। मीडिया से बात करते हुए रुहुल्लाह मेहदी ने कहा, "एक महान शहादत हुई है। वह मुस्लिम उम्माह की ताकत थे। वह इजरायली उत्पीड़न के खिलाफ लड़ रहे थे। वह महान नेताओं में से एक थे।" NC के मौजूदा सांसद ने एक ही समय में दो आतंकवादियों का समर्थन करते हुए उन्होंने आगे कहा कि इस्माइल हनीया की तरह हसन नसरल्लाह एक महान नेता और प्रतिरोध की भावना वाले व्यक्ति थे। वह आज शहीद हो गए हैं। हमें बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। मुस्लिम उम्माह उनकी मौत पर शोक मना रहा है।

श्रीनगर से लोकसभा सदस्य ने आगे कहा, "इसी वजह से मैंने अपना चुनाव अभियान समाप्त कर दिया। मैं अल्लाह से कर्बला और बद्र के शहीदों के लिए प्रार्थना करता हूं। उम्माह को आशीर्वाद दें और फिलिस्तीन के लोगों को शक्ति प्रदान करें।" श्रीनगर से सांसद आगा ने अपना प्रचार अभियान स्थगित कर दिया। वह नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे थे। इसके अलावा पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ़्ती ने भी अगले दिन का अपना चुनाव प्रचार अभियान स्थगित कर दिया।

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भी लेबनान और गाजा के 'शहीदों' के साथ "एकजुटता" में रविवार (29 सितंबर) को होने वाले अपने राजनीतिक अभियान को रद्द कर दिया। मुफ्ती ने X पर एक पोस्ट में कहा, "लेबनान और गाजा के शहीदों, खासकर हसन नसरल्लाह के साथ एकजुटता दिखाते हुए कल अपना अभियान रद्द कर रही हूं। अपार दुख और अनुकरणीय प्रतिरोध की इस घड़ी में हम फलस्तीन और लेबनान के लोगों के साथ खड़े हैं।"


कश्मीर में विरोध में प्रदर्शन

लेबनान में हिज्बुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह के मारे जाने के विरोध में 28 और 29 सितंबर कश्मीर के कई स्थानों पर इजरायल के विरोध में प्रदर्शन किए गए। अधिकारियों ने बताया कि बच्चों सहित बड़ी संख्या में लोग काले झंडे लेकर शहर के हसनाबाद, रैनावाड़ी, सैदाकदल, मीर बिहारी और आशाबाग इलाकों में सड़कों पर उतर आए। हालांकि, प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा। प्रदर्शनकारियों ने इजरायल-विरोधी और अमेरिका-विरोधी नारे लगाए तथा लेबनानी आतंकी समूह के शीर्ष नेता की हत्या की निंदा की।

अधिकारियों ने बताया कि इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। अधिकारियों ने कहा कि हत्या के विरोध में बडगाम में मगाम और शहर में जदीबल में प्रदर्शन किया गया। इस दौरान हाथों में काला ध्वज लेकर बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल हुए। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारी शनिवार को इजरायली हवाई हमलों में नसरल्लाह की मौत की निंदा करते हुए इजरायल विरोधी और अमेरिका विरोधी नारे लगा रहे थे।

कश्मीरी नेताओं ने की हत्या की निंदा

अधिकारियों ने बताया कि विरोध प्रदर्शन कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा। हालांकि बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी यह सुनिश्चित करने के लिए नजर बनाए हुए थे कि प्रदर्शन हिंसक न हो जाए। कई कश्मीरी नेताओं ने हत्या की निंदा की है। जबकि श्रीनगर से लोकसभा सदस्य आगा और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने अपने चुनाव अभियान स्थगित कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें- दिलजीत दोसांझ ने UK कॉन्सर्ट में पाकिस्तानी फैन को गिफ्ट में दिए जूते, बोले- 'बॉर्डर तो नेताओं ने बनाई है'

बेरूत से प्राप्त समाचार एजेंसी AP की खबर के अनुसार, हिज्बुल्लाह को पश्चिम एशिया में एक शक्तिशाली अर्धसैनिक एवं राजनीतिक ताकत में तब्दील करने में अहम भूमिका अदा करने वाला संगठन का सरगना हसन नसरल्लाह इजरायली हवाई हमले में मारा गया है। नसरल्लाह ने 2006 में इजरायल के खिलाफ हिज्बुल्लाह के युद्ध का नेतृत्व किया था।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Sep 30, 2024 3:00 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।