'...तो भारत उसे IMF से भी बड़ा राहत पैकेज देता': राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर कसा तंज

Jammu-Kashmir Assembly Elections 2024: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जब भी हमने आतंकवाद की जांच की है। हमें पाकिस्तान की संलिप्तता मिली है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकारों ने लगातार पाकिस्तान को यह समझाने की कोशिश की है कि उन्हें आतंकी ट्रेनिंग कैंप बंद कर देने चाहिए, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ

अपडेटेड Sep 30, 2024 पर 10:56 AM
Story continues below Advertisement
Jammu-Kashmir Elections 2024: राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान अपनी धरती पर आतंकवाद की फैक्ट्री चलाने के लिए अन्य देशों से पैसे मांगता है

Jammu and Kashmir Assembly Elections 2024: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार (30 सितंबर) को कहा कि यदि पड़ोसी देश ने भारत के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध बनाए रखे होते तो भारत पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से मांगे गए पैकेज से भी बड़ा राहत पैकेज देता। जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले के गुरेज विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2014-15 में जम्मू-कश्मीर के लिए घोषित प्रधानमंत्री विकास पैकेज का जिक्र किया।

BJP के वरिष्ठ नेता ने कहा, "मोदी जी ने 2014-15 में जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की थी जो अब 90,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। यह राशि पाकिस्तान द्वारा आईएमएफ से मांगी गई राशि (राहत पैकेज के रूप में) से कहीं अधिक है।"

सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के प्रसिद्ध कथन का उल्लेख किया कि हम दोस्त बदल सकते हैं, लेकिन पड़ोसी नहीं बदल सकते। उन्होंने कहा, "मैंने कहा, मेरे पाकिस्तानी दोस्तों, हमारे बीच तनावपूर्ण संबंध क्यों हैं, हम पड़ोसी हैं। अगर हमारे बीच अच्छे संबंध होते, तो हम आईएमएफ से अधिक धन देते।" सिंह ने कहा कि केंद्र जम्मू-कश्मीर को विकास के लिए धन देता है जबकि पाकिस्तान लंबे समय से वित्तीय सहायता का दुरुपयोग कर रहा है।


'आतंक की फैक्ट्री चलाने के लिए मांगता है पैसे'

पीटीआई के मुताबिक उन्होंने कहा, "वह अपनी धरती पर आतंकवाद की फैक्ट्री चलाने के लिए दूसरे देशों से धन मांगता है।" रक्षा मंत्री ने कहा कि जब घाटी में इंसानियत, जम्हूरियत और कश्मीरियत बहाल करने का वाजपेयी का सपना साकार होगा तो कश्मीर फिर से धरती का स्वर्ग बन जाएगा। सिंह ने कहा कि भारत के खिलाफ आतंकवाद को एक हथियार के रूप में इस्तेमाल करने वाला पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अलग-थलग पड़ गया है और उसके कुछ विश्वस्त सहयोगी भी पीछे हट गए हैं।

उन्होंने कहा, "जब भी हमने आतंकवाद की जांच की है, तो हमें पाकिस्तान की संलिप्तता ही मिली है। हमारी सरकारों ने पाकिस्तान को यह समझाने की कोशिश की है कि उन्हें आतंकी शिविर बंद करने चाहिए, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान हताश है और आतंक को फिर से जिंदा करने की कोशिश कर रहा है। वे नहीं चाहते कि यहां लोकतंत्र की जड़ें मजबूत हों। (लेकिन) भारत इतना मजबूत है कि वह पाकिस्तान से उसकी धरती पर मुकाबला कर सकता है। अगर पाकिस्तान से कोई भारत पर हमला करता है, तो हम सीमापार करके जवाब दे सकते हैं।"

तुर्किये ने भी छोड़ा पाक का साथ!

राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान अब अलग-थलग पड़ गया है। उन्होंने कहा, "यहां तक ​​कि तुर्किये, जो पाकिस्तान का समर्थन करता था, उसने भी संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर का जिक्र नहीं किया।" BJP नेता ने कहा कि जब से केंद्र में उनकी पार्टी की सरकार आई है, जम्मू-कश्मीर में शांति लौट आई है। उन्होंने कहा, "आतंकवाद का कारोबार अब ज्यादा दिन तक नहीं चलने वाला है।"

BJP के चुनाव घोषणापत्र में किए गए वादों को दोहराते हुए सिंह ने कहा, "रक्षा मंत्री के तौर पर मैं आपको आश्वासन देता हूं कि अगर (BJP उम्मीदवार) फकीर मोहम्मद खान जीतते हैं तो गुरेज से और अधिक लोगों को भारतीय सेना में भर्ती किया जाएगा।" उन्होंने कहा कि गुरेज की सबसे बड़ी मांग राजदान दर्रे के माध्यम से एक सुरंग का निर्माण है, जिससे देश के बाकी हिस्सों के साथ सभी मौसम में संपर्क स्थापित हो सकेगा।

ये भी पढ़ें- हरियाणा चुनाव 2024: बागियों पर चला BJP का चाबुक! पूर्व मंत्री रणजीत सिंह चौटाला समेत आठ नेताओं को पार्टी से किया बाहर

उन्होंने कहा कि अब क्षेत्र में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है, इंटरनेट टावर लगाए गए हैं। सड़कें पहले से अच्छी हो गई हैं और उन्हें और बेहतर बनाया जाएगा। सिंह ने कहा, "देश के रक्षा मंत्री के तौर पर मैं आपको आश्वासन देता हूं कि चुनाव के बाद मैं संबंधित मंत्री को इस मुद्दे पर चर्चा के लिए यहां लाऊंगा।"

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Sep 30, 2024 10:55 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।