झारखंड विधानसभा चुनाव में विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रमुख रूप में बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे को उठा रही है। पूरी बीजेपी टॉप लीडरशिप और विशेष रूप से राज्य में पार्टी के सह प्रभारी और असम सीएम हिमंता बिस्व सरमा लगभग हरदिन आक्रामक बयान दे रहे हैं। वे इस मुद्दे पर लगातार हेमंत सोरेन सरकार को घेरते हैं। हिमंता ने यहां तक कह दिया कि यह चुनाव झारखंड की संस्कृति और अस्मिता को बचाने के लिए है। यानी बीजेपी ने बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे को राज्य की संस्कृति और अस्मिता का सवाल बनाने की पूरी कोशिश इस चुनाव में की है।
