झारखंड चुनाव: किसी के पास 80 करोड़, तो किसी के पास संपत्ति के नाम पर सिर्फ 7,000 रुपए, किस पार्टी में सबसे ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार?

Jharkhand Assembly Election: झारखंड विधानसभा के पहले चरण के मतदान में कुल 2.60 करोड़ वोटर्स में से लगभग 1.37 करोड़ मतदाता वोट करने के पात्र होंगे। पहले चरण में कुल 600 से ज्यादा उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। बाकी की सीटों पर 20 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान होगा। 23 नवंबर को विधानसबा चुनाव के नतीजे आएंगे

अपडेटेड Nov 12, 2024 पर 8:41 PM
Story continues below Advertisement
Jharkhand Assembly Election: झारखंड चुनाव में अमीर उम्मीदवारों की लिस्ट

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को होगा। इस चरण में राज्य की 43 सीटों पर वोटिंग होगी, जिसमें कुल 600 से ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। वहीं झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें राज्य के अमीर नेताओं की अच्छी खासी संख्या देखने को मिली है।

झारखंड विधानसभा के पहले चरण के मतदान में कुल 2.60 करोड़ वोटर्स में से लगभग 1.37 करोड़ मतदाता वोट करने के पात्र होंगे। पहले चरण में कुल 600 से ज्यादा उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। बाकी की सीटों पर 20 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान होगा। 23 नवंबर को विधानसबा चुनाव के नतीजे आएंगे।

राज्य में कितने उम्मीदवार हैं करोड़पति?


शपथपत्र के बाद जारी, एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग 63 उम्मीदवारों की संपत्ति 5 करोड़ रुपए से ज्यादा है, जिसका मतलब चुनाव लड़ रहे 9.24% प्रत्याशी हैं। जबकि 78 उम्मीदवार यानी 11.44% प्रत्याशी 2 करोड़ से 5 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं। राज्य के करीब 198 उम्मीदवारों (29.03%) ने अपनी संपत्ति 50 लाख रुपए से ​​2 करोड़ के बीच की घोषित की है। इसी तरह 199 उम्मीदवारों (29.18%) की संपत्ति 10 लाख से 50 लाख के बीच बताई गई है। राज्य में 144 या 21.11% उम्मीदवारों की संपत्ति 10 लाख से कम है।

सबसे अमीर उम्मीदवार

सबसे अमीर उम्मीदवार की बात करें, तो पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका (ST) निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रही एक निर्दलीय उम्मीदवार कंदोमनी भूमिज हैं। यह पहले चरण की सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। इन्होंने अपनी कुल संपत्ति 80 करोड़ रुपए घोषित की है।

सबसे गरीब उम्मीदवार

झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के उम्मीदवार सुशील टोपनो पहले चरण में सबसे गरीब उम्मीदवार हैं। वे गुमला जिले के सिसई (ST) विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। टोपनो ने अपनी कुल संपत्ति मात्र 7,000 रुपए घोषित की है, जो उनकी सभी चल संपत्ति है। उनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है।

किस पार्टी में सबसे ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार

करोड़पति उम्मीदवारों की लिस्ट में BJP सबसे आगे है। बीजेपी के 36 में से 30 (83%) उम्मीदवारों ने 1 करोड़ से ज्यादा की अपनी संपत्ति घोषित की है। दूसरी ओर, सत्तारूढ़ JMM के 23 में से 18 प्रत्याशी लगभग 78% उम्मीदवार और कांग्रेस के लगभग 94% प्रत्याशी (17 में से 16 उम्मीदवार) करोड़पति हैं। ADR के अनुसार, दूसरी पार्टियों में BSP के 7, RJD के 4 और JDU के दो उम्मीदवारों ने 1 करोड़ से ज्यादा की अपनी संपत्ति घोषित की है।

Jharkhand Assembly Election: झारखंड में पहले चरण में 43 सीटों पर होगी सियासी लड़ाई, इन बड़े चेहरों की किस्मत लगी दांव पर

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Nov 12, 2024 8:41 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।