Credit Cards

Delhi-Vadodara Expressway: अब सिर्फ 10 घंटे में दिल्ली से पहुंच जाएंगे वडोदरा, पीएम मोदी आज करेंगे एक्सप्रेसवे का उद्घाटन

Delhi-Vadodara Expressway: एक अधिकारी ने बताया कि पूरे देश में सड़क संपर्क को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेसवे राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जिसे लगभग 11,895 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है। इसके अलावा, वह 1,880 करोड़ रुपये से अधिक की पांच विभिन्न सड़क परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। बता दें कि मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं

अपडेटेड Oct 02, 2023 पर 1:11 PM
Story continues below Advertisement
Delhi-Vadodara Expressway: कार से यात्रा के दौरान पहले लगभग 18 से 20 घंटे का समय लगता था

Delhi-Vadodara Expressway: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी सोमवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर का दौरा करेंगे। इस दौरान राज्य में लगभग 19,260 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। एक अधिकारी ने बताया कि पूरे देश में सड़क संपर्क को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेसवे राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जिसे लगभग 11,895 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है। इसके अलावा, वह 1,880 करोड़ रुपये से अधिक की पांच विभिन्न सड़क परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। बता दें कि मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।

दिल्ली से वडोदरा सिर्फ 10 घंटे में पूरा होगा सफर

इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने से दिल्ली और वडोदरा के बीच सड़क यात्रा का समय घटकर 10 घंटे रह जाएगा। ये समय दिल्ली-वडोदरा रूट पर सबसे तेज चलने वाली ट्रेन के समय से भी कम है। दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेसवे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का दूसरा खंड है, जिसे पीएम मोदी आज देश को सौंपेंगे। दिल्ली और वडोदरा के बीच सबसे तेज चलने वाली ट्रेन मुंबई सेंट्रल तेजस राजधानी है, जो 10 घंटे और 45 मिनट का समय लेती है। जबकि अन्य ट्रेनें 12 से 15 घंटे तक का समय लेती हैं।


अधिकारियों ने बताया कि सोहना, दौसा, लालसोट सवाई माधोपुर, कोटा, रतलाम दाहोद और गोधरा से गुजरने वाला यह नया एक्सप्रेसवे दिल्ली और वडोदरा के बीच सफर के समय को लगभग आधा कर देगा। इस रूट पर कार से यात्रा के दौरान पहले लगभग 18 से 20 घंटे का समय लगता था।

दोनों रूट्स पर कम होगा भार

वर्तमान में दिल्ली से वडोदरा जाने के लिए दो सीधे रुट्स हैं। एक जयपुर, भीलवाड़ा और उदयपुर होते हुए जा सकते हैं। जबकि दूसरा रूट लक्ष्मणगढ़, लालसोट और कोटा वाला है। पहले के रुट्स के अनुसार, सड़क रूट से दोनों शहरों के बीच की दूरी 1,000 किमी से अधिक थी। लेकिन नए एक्सप्रेसवे के साथ यह दूरी घटकर केवल 845 किमी रह जाएगी।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने चित्तौड़गढ़ को दिया 7,000 करोड़ का तोहफा, बोले- 'राजस्थान में कांग्रेस की विदाई की उल्टी गिनती शुरू'

लगभग 12,000 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित एक्सप्रेसवे का दिल्ली-वडोदरा खंड, हरियाणा (79 किमी), चुनावी राज्यों राजस्थान (373 किमी) और मध्य प्रदेश (244 किमी) से होकर गुजरता है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का सोहना-दौसा खंड पहले से ही चालू है।

12 घंटे में दिल्ली से मुंबई

जब 1,386 किलोमीटर लंबा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे फरवरी 2024 तक तैयार हो जाएगा तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और वित्तीय राजधानी मुंबई के बीच यात्रा का समय घटाकर केवल 12 घंटे रह जाएगा। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र को जोड़ेगा। इसे करीब 1 लाख करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि एक्सप्रेसवे से दिल्ली और मुंबई के बीच यात्रा का समय आधा होकर 12 घंटे हो जाएगा और दूरी भी लगभग 200 किमी कम हो जाएगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।