MP Voting Dates: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। मध्य प्रदेश में 230 सीटों, राजस्थान में 200 सीटों, तेलंगाना में 119, छ्त्तीसगढ़ में 90 और मिजोरम में 40 सीटों के लिए मतदान होगा।
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। मिजोरम में विधानसभा का चुनाव 7 नवंबर को होगा। जबकि छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर और 17 नवंबर को दो चरणों में वोट डाले जाएंगे। वहीं, मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 17 नवंबर को होगा। इसके अलावा राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 23 नवंबर को होगा। तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 30 नवंबर को होगा। सभी राज्यों में मतगणना 3 दिसंबर को एक साथ होगी।
मध्य प्रदेश में 2018 में चुनाव हुआ था। तब कांग्रेस को 114 और BJP को 109 सीटें मिली थीं। समाजवादी पार्टी को 1 और बहुजन समाज पार्टी को 2 सीटें मिली थी। जबकि निर्दलीय को 4 सीटों पर जीत हासिल हुई थी।
2018 के चुनाव में कांग्रेस को बहुमत मिला था लेकिन वो सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाई थी। मार्च 2020 में कांग्रेस के 22 विधायकों ने विधानसभा से इस्तीफा दे दे दिया जिसके बाद कांग्रेस की सरकार गिर गई। इसके बाद BJP की सरकार बनी और शिवराज सिंह चौहान को सीएम की कुर्सी मिली। हालांकि इस बार ऐसा लग रहा है कि शिवराज सिंह चौहान सीएम कैंडिडेट नहीं बनाया जाएगा।