MP Election 2023: मध्यप्रदेश में एक चरण में 17 नवंबर को वोटिंग होनी है। रिजल्ट 3 दिसंबर को जारी किया जाएगा। शनिवार को बीजेपी ने उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में कई दिग्गज नेताओं को चुनाव मैदान में उतारा गया है। बीजेपी इससे पहले चार लिस्ट जारी कर चुकी थी। पांचवीं लिस्ट में 92 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। इस लिस्ट में इंदौर-3 से मौजूदा विधायक आकाश विजयवर्गीय का पत्ता कट गया है। हालांकि, पार्टी ने 12 महिलाओं को चुनावी मैदान में उतारा है। बीजेपी ने 3 मंत्रियों के टिकट काट दिए हैं। मंत्री ओपीएस भदौरिया, यशोधरा राजे सिंधिया और गौरीशंकर बिसेन को इस बार मौका नहीं दिया गया है।
गौरीशंकर बिसेन की जगह पार्टी ने उनकी बेटी मौसमी बिसेन को बालाघाट विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है। चुनावी मैदान में उतारी गई 12 महिला उम्मीदवारों में राज्य की पूर्व मंत्री माया सिंह और अर्चना चिटनीस शामिल हैं। शिवपुरी से बीजेपी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को टिकट नहीं देकर देवेंद्र जैन को अपना प्रत्याशी बनाया है।
पीएम मोदी ने सिंधिया स्कूल के स्थापना दिवस समारोह में की शिरकत
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ग्वालियर के ऐतिहासिक दुर्ग पर स्थित सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना दिवस समारोह में शिरकत की। इस दौरान सिंधिया स्कूल को दुल्हन की तरह सजाया गया। सिंधिया स्कूल की स्थापना 1897 में हुई थी और यह ऐतिहासिक ग्वालियर किले के ऊपर स्थित है। इस मौके पर मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर और जितेंद्र सिंह मौजूद रहे। पीएम मोदी ने स्कूल में एक बहुउद्देशीय खेल परिसर (multipurpose sports complex )की आधारशिला रखी और बेहतर प्रदर्शन करने वालों और प्रतिष्ठित पूर्व छात्रों को वार्षिक पुरस्कार भी दिए। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया छात्रों और अन्य सदस्यों के साथ मंच पर डांस करते हुए देखा गया।
सिंधिया हैं गुजरात के दामाद – पीएम मोदी
पीएम मोदी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्वालियर की ये धरती पीढ़ियों को प्रेरित करने वाली है। ग्वालियर से मेरा विशेष नाता है, एक तो में काशी का सांसद हूं और काशी का संरक्षण करने में सिंधिया परिवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। आज काशी का विकास हो रहा है। उसे देखकर गंगाबाई और महाराज माधोराव की आत्मा प्रसन्न हो रही होगी।
पीएम मोदी ने कहा कि ग्वालियर से मेरा दूसरा नाता है। ज्योतिरादित्य सिंधिया हमारे गुजरात के दामाद हैं। इसलिए मेरा उनसे दूसरा रिश्ता है। मेरा गांव गायकबाड़ स्टेट का गांव था और उन्होंने पहला प्राथमिक स्कूल बनवाया था। उसमे मैंने मुफ्त में शिक्षा ग्रहण की थी। पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि पूरे विश्व में भारत की धाक जमा हुई है। अभी G-20 में कैसे भारत का परचम लहराया, यह सबने देखा है ग्वालियर में तो एयरफोर्स का सबसे बड़ा बेस है, आज भारत के लिए कुछ भी असंभव नहीं है।