MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) करीब आने के साथ, कांग्रेस (Congress) अपनी रणनीति के तहत 5 अक्टूबर के बाद उम्मीदवारों की पहली लिस्ट (First List) जारी कर सकती है। कांग्रेस के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी IANS को बताया कि विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं और उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दे दिया गया है, जिसे पार्टी सही समय पर जारी करेगी। सूत्र ने कहा कि पार्टी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 5 अक्टूबर के बाद जारी करेगी, क्योंकि उम्मीद है कि तब तक चुनाव आयोग की तरफ से चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी जाएगी।