इस बार इंदौर के मतदाताओं को मुफ्त पोहा-जलेबी का आनंद उठाने का मौका मिलेगा। '56 दुकान' स्थित शॉप्स ने उन मतदाताओं को फ्री में स्नैक्स ऑफर करने का फैसला किया है, जो सुबह में मतदान करेंगे। 56 दुकान इंदौर का मशहूर फूड हब है। इसका मकसद लोगों को वोटिंग के लिए प्रोत्साहित करना है। मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 सीटे हैं। राज्य में 17 नवंबर को चुनाव होने वाले हैं। सभी सीटों पर एक ही दिन मतदान होगा। राज्य का चुनावी पारा लगातार बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोबारा सत्ता में आने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। उधर, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में जीत के बाद कांग्रेस के हौसले बुलंद दिख रहे हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाधी ने कई रैलियां की हैं। उन्होंने फ्री एजुकेशन के साथ स्टूडेक्ट्स के लिए स्कॉलरशिप स्कीम के वादे किए हैं।
वोटर को मतदान के निशान को दिखाना होगा
56 दुकान के दुकानदारों ने कहा है कि जो लोग सुबह में वोट देने के लिए जाएंगे, उन्हें पोहा और जलेबी का फ्री आनंद उठाने का मौका मिलेगा। इसके लिए उन्हें अपनी उंगली पर मतदान करने के निशान को दिखाना होगा। पिछले कुछ सालों में प्राइवेट सेक्टर की तरफ से मतदाताओं को वोटिंग के लिए प्रोत्साहित करने के कई तरह के उपाय देखने को मिले हैं। 56 दुकान ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट गुंजन शर्मा ने कहा कि जहां तक साफ-सफाई का सवाल है तो इंदौर इंडिया में पहले पायदान पर है।
शर्मा ने कहा कि हम चाहते हैं कि मतदान के मामले में भी इंदौर इंडिया में पहले पायदान पर रहे। इसके लिए हमने यह बड़ा फैसला लिया है। उन मतदाताओं को फ्री में पोहा और जलेबी खाने का मौका मिलेगा, जो सुबह मतदान करने जाएंगे। यह ऑफर 17 नवंबर को सुबह 9 बजे तक रहेगा। इसके बाद आने वाले लोगों के लिए भी हमने कुछ ऑफर रखा है। ऐसे लोगों को पोहा-जलेबी पर 10 फीसदी डिस्काउंट मिलेगा। यह ऑफर पूरे दिन रहेगा। इसका मतलब है कि जो मतदाता देर से वोट डालने के लिए जाएंगे, वे भी कम खर्च में पोहा और जलेबी का आनंद उठा सकेंगे।
मतदान के दिन ग्राहकों को पोहा-जलेबी पर डिस्काउंट
पोहा उत्तर और मध्य भारत का मशहूर स्नैक है। इसके साथ जलेबी का आनंद उठाने के लिए लोगों की भीड़ 56 दुकान पर नजर आती है। FSSAI ने 56 दुकान को क्लीन स्ट्रीट फूड हब का दर्जा दिया है। यहां की दुकाने सभी सेफ्टी मानकों का पालन करती हैं। 2018 के विधानसभा चुनावों में इंदौर के शहरी इलाके की पांच सीटों पर कुल 14.72 लाख मतदाता थे। इन सीटों पर मतदान का प्रतिशत 67 फीसदी था।