MP Election 2023: BJP के शीर्ष नेताओं की 3 घंटे तक चली अहम बैठक, 13 सितंबर को जारी हो सकती है पार्टी की दूसरी लिस्ट

MP Election 2023: नई दिल्ली में नड्डा के घर पर ये बैठक हुई। पार्टी की तरफ से मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 39 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी करने के कुछ दिनों बाद ये मीटिंग हुई। सूत्रों ने कहा कि चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों और रणनीति के अलावा दूसरे संभावित उम्मीदवारों के नामों पर भी चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट पर BJP की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में चर्चा की जाएगी, जो जल्द ही होगी

अपडेटेड Sep 12, 2023 पर 5:45 PM
Story continues below Advertisement
MP Election 2023: 13 सितंबर को जारी हो सकती है पार्टी की दूसरी लिस्ट

MP Election 2023: भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रमुख जेपी नड्डा (JP Nadda), गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और पार्टी के दूसरे नेताओं ने आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) की रणनीति और तैयारियों पर चर्चा के लिए सोमवार को बैठक की। ये बैठक, जो तीन घंटे से ज्यादा समय तक चली। नई दिल्ली में नड्डा के घर पर ये बैठक हुई। पार्टी की तरफ से मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 39 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी करने के कुछ दिनों बाद ये मीटिंग हुई।

सूत्रों ने कहा कि चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों और रणनीति के अलावा दूसरे संभावित उम्मीदवारों के नामों पर भी चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट पर BJP की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में चर्चा की जाएगी, जो जल्द ही होगी।

बैठक में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, BJP राज्य इकाई के अध्यक्ष वीडी शर्मा, राज्य संगठन महासचिव हितानंद शर्मा और मध्य प्रदेश चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे।


बैठक में BJP के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष, पार्टी की मध्य प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर और कैलाश विजयवर्गीय भी शामिल हुए।

Bypoll Result: NDA को तीन, तो I.N.D.I.A को चार सीटों पर मिली जीत, 2024 की बड़ी लड़ाई से पहले विपक्षी गठबंधन को मिली उम्मीद

मीडिया रिपोर्ट की मानें, तो इस बैठक के दौरान आगामी चुनावों के लिए पार्टी उम्मीदवारों की लिस्ट पर चर्चा हुई। बीजेपी इस दूसरी लिस्ट में पिछले चुनाव में हारी हुई 64 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करने की योजना बना रही है। 13 सितंबर को पार्टी अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है।

गौरतलब है कि पार्टी ने 17 अगस्त को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें अपनी हारी हुई सभी सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम बताए गए थे।

हालांकि, पहली लिस्ट में कई निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों के चयन ने पार्टी के भीतर महत्वपूर्ण विवाद और विरोध को जन्म दिया है।

स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, 2020 और 2021 में हाल के उप-चुनावों के परिणामों को देखते हुए, BJP ने अब अपना ध्यान खोई हुई 103 सीटों को वापस जीतने पर केंद्रित कर दिया है, जहां BJP के उम्मीदवार 18 सीटों पर विजयी हुए थे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।