MP Election 2023: मध्य प्रदेश में कोई मुकाबला नहीं, BJP को मिलेगा बहुमत, एग्जिट पोल के बाद CM शिवराज ने जताया भरोसा

MP Election 2023: इसके नेताओं ने बड़े पैमाने पर समाज के सबसे गरीब वर्गों पर लक्षित कई कल्याणकारी योजनाओं पर अपनी उम्मीदें लगा रखी हैं। चौहान ने कहा, "मैंने हमेशा कहा है कि मध्य प्रदेश में कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है और BJP को साफ बहुमत मिलने जा रहा है। पीएम मोदी के प्यार और मार्गदर्शन, अमित शाह की रणनीतियों, जेपी नड्डा के नेतृत्व, हमारे कार्यकर्ताओं के प्रयासों और हमारी सरकार की योजनाओं ने साफ कर दिया है कि बीजेपी को राज्य में बहुमत मिल रहा है

अपडेटेड Dec 01, 2023 पर 10:09 PM
Story continues below Advertisement
MP Election 2023: मध्य प्रदेश में कोई मुकाबला नहीं, BJP को मिलेगा बहुमत, एग्जिट पोल के बाद CM शिवराज ने जताया भरोसा

MP Election 2023: विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए ज्यादातर एग्जिट पोल (Exit Poll) में मध्य प्रदेश (MP) में करीबी मुकाबले की भविष्यवाणी की गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) बीजेपी की जीत के प्रति आश्वस्त रहे, जिन्होंने सत्ता विरोधी लहर को दूर करने के लिए लाडली बहना योजना पर बहुत भरोसा किया था। सर्वे में सत्ता बरकरार रखने की भविष्यवाणी से बीजेपी संशय में है। इसके नेताओं ने बड़े पैमाने पर समाज के सबसे गरीब वर्गों पर लक्षित कई कल्याणकारी योजनाओं पर अपनी उम्मीदें लगा रखी हैं।

चौहान ने कहा, "मैंने हमेशा कहा है कि मध्य प्रदेश में कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है और BJP को साफ बहुमत मिलने जा रहा है। पीएम मोदी के प्यार और मार्गदर्शन, अमित शाह की रणनीतियों, जेपी नड्डा के नेतृत्व, हमारे कार्यकर्ताओं के प्रयासों और हमारी सरकार की योजनाओं ने साफ कर दिया है कि बीजेपी को राज्य में बहुमत मिल रहा है।”

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, "BJP मध्य प्रदेश में आराम से बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। मध्य प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है कि बीजेपी की सरकार बनेगी...मैं एग्जिट पोल पर टिप्पणी नहीं करना चाहता, लेकिन मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि 3 दिसंबर को BJP की सरकार बनेगी।"


कांग्रेस पार्टी काफी हद तक एग्जिट पोल से अप्रभावित रही है। पूर्व सीएम कमल नाथ ने भरोसा जताते हुए कहा कि 3 दिसंबर को जनता कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए वोट करेगी।

कमलनाथ ने X पर लिखा, "मैंने आपसे हमेशा कहा है कि कोई भी देश टेलीविजन से नहीं, बल्कि दूरदर्शिता से चलता है। कई एग्जिट पोल में कांग्रेस पार्टी को बनते दिखाया गया है। सरकार जबकि कुछ एग्जिट पोल अन्यथा कह रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "आप इस सब से अपना ध्यान भटकने नहीं देना। अर्जुन की तरह तुम्हें भी अपनी नजर सिर्फ अपने लक्ष्य पर रखनी है। आपको अपना पूरा ध्यान वोटों की गिनती वाले दिन पर केंद्रित करना है। यह सुनिश्चित करना है कि कांग्रेस को मिले हर वोट की सही गिनती हो और राज्य में भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बने।"

MP Exit Poll 2023: मध्य प्रदेश के नजदीकी मुकाबले में एग्जिट पोल ने बढ़ा दिया कंफ्यूजन!

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा, "एग्जिट पोल के नतीजे बहुत अलग-अलग हैं। हम इस बारे में कुछ नहीं कह सकते। मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 130 से ज्यादा सीटें मिलेंगी...लोग बदलाव चाहते हैं...लोग सीएम शिवराज सिंह चौहान से तंग आ चुके हैं।"

राऊ कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने कहा, "BJP को कहीं भी बढ़त नहीं है। चाहे छत्तीसगढ़ हो, तेलंगाना हो, मध्य प्रदेश हो या राजस्थान, चारों राज्यों में कांग्रेस सरकार बना रही है। मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी 135 सीटें जीतेगी और सरकार बनाएगी।"

गुरुवार को एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश में करीबी मुकाबले की भविष्यवाणी की गई, जहां राज्य की 230 विधानसभा सीटों के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे, जब चार बार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी कमल नाथ का राजनीतिक भविष्य तय होगा। पूर्व सीएम के अलावा उनके कई वरिष्ठ सहयोगियों का फैसला होगा।

छह एग्जिट पोल ने कांग्रेस पार्टी को सत्तारूढ़ बीजेपी पर बढ़त दी है। हालांकि, विपक्षी कांग्रेस पार्टी के लिए चिंताजनक संकेत में, चार एग्जिट पोल ने राज्य में बीजेपी की जीत की भविष्यवाणी की है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 01, 2023 8:42 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।