MP Election 2023: PM मोदी ने नीतीश कुमार के बयान को लेकर INDIA गठबंधन पर साधा निशाना, बोले- शर्म भी महसूस नहीं हुई

MP Election 2023: मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का नाम लिए बना कहा, "कल, INDI गठबंधन के बड़े नेताओं में से एक, जो ब्लॉक का झंडा ऊंचा रख रहे हैं और वर्तमान सरकार को हटाने के लिए अलग-अलग खेल खेल रहे हैं, उन्होंने माताओं और बहनों की मौजूदी में राज्य विधानसभा में ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया, जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता। उन्हें इस पर शर्म भी महसूस नहीं हुई

अपडेटेड Nov 08, 2023 पर 4:58 PM
Story continues below Advertisement
MP Election 2023: PM मोदी ने नीतीश कुमार के बयान को लेकर INDIA गठबंधन पर साधा निशाना

MP Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बुधवार को I.N.D.I.A. गठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि उसके एक बड़े नेता ने राज्य विधानसभा में महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया, लेकिन विपक्षी समूह के साथी दलों ने महिलाओं के प्रति इतने अनादर के बावजूद एक शब्द भी नहीं बोला। मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का नाम लिए बना कहा, "कल, INDI गठबंधन के बड़े नेताओं में से एक, जो ब्लॉक का झंडा ऊंचा रख रहे हैं और वर्तमान सरकार को हटाने के लिए अलग-अलग खेल खेल रहे हैं, उन्होंने माताओं और बहनों की मौजूदी में राज्य विधानसभा में ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया, जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता। उन्हें इस पर शर्म भी महसूस नहीं हुई।"

नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण के लिए महिलाओं की शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए मंगलवार को राज्य विधानसभा में कहा कि कैसे एक शिक्षित महिला अपने पति को संभोग के दौरान रोक सकती है। हालांकि, नीतीश कुमार ने अपने बयान के लिए बाद में माफी मांग ली।

17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश के गुना में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि विपक्षी समूह भारत के एक भी नेता ने महिलाओं के अपमान के खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोला है।


PM मोदी ने कहा कि ऐसा नजरिया रखने वाले आपका मान-सम्मान कैसे रखेंगे? वे कितना नीचे गिरेंगे? देश के लिए कितनी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है। आपके मान-सम्मान को सुनिश्चित करने के लिए मैं जो भी कर सकूंगा, करूंगा।

महिला आयोगी की अध्यक्ष और शिवसेना नेता भिड़े

वहीं नीतीश कुमार की विधानसभा में टिप्पणी को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा और शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जुबानी जंग छिड़ गई।

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कुमार के बयान की कड़ी आलोचना की और मुख्यमंत्री से माफी मांगने का आह्वान करते हुए कहा कि उनकी आपत्तिजनक टिप्पणियों ने देश भर की महिलाओं को प्रभावित किया है।

आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने X पर कुमार से तत्काल और स्पष्ट माफी की मांग की। उन्होंने नीतीश के ‘अपमानजनक बयान’ की निंदा की और जवाबदेही की जरूरत पर जोर दिया।

Bihar Caste Survey Report: बिहार में केवल 6.11% लोग हैं ग्रेजुएट, 2 फीसदी लोगों के पास है इंटरनेट कनेक्शन

इसके जवाब में प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि चुनिंदा ढंग से चुप्पी और कुछ मामलों में कार्रवाई महिला आयोग की प्रमुख के रूप में रेखा शर्मा की कुर्सी के लिए बहुत बड़ा नुकसान कर रही है, क्योंकि यह पद भेदभावरहित माना जाता है।

शिवसेना (यूबीटी) सांसद ने कहा, "मेरी प्रिय पक्षपाती, राजनीति से प्रेरित मैडम, मैं महिलाओं के लिए इस्तेमाल की जाने वाली किसी भी भाषा की स्पष्ट रूप से निंदा करती हूं, चाहे मेरी राजनीति कुछ भी हो, भले ही वह किसी सहयोगी की ओर से की गई हो। मुझे यह भी यकीन है कि मुख्यमंत्री अपने शब्दों के इस्तेमाल पर दोबारा गौर करेंगे और माफी मांगेंगे।"

शर्मा ने X पर शिवसेना (यूबीटी) की प्रियंका चतुर्वेदी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता आतिशी को टैग किया और उनसे कुमार की टिप्पणियों की निंदा करने और माफी की मांग करने का आग्रह किया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।