Maharashtra Election 2024 Live: शाम 5 बजे तक कहां कितने फीसदी हुई वोटिंग?
Maharashtra chunav 2024: महाराष्ट्र में शाम 5 बजे तक 58.22 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई। इसमें अहमदनगर में 61.95 फीसदी, अकोला में 56.16 फीसदी, अमरावती में 54.48 फीसदी, औरंगाबाद में 60.83 फीसदी, बीड़ में 60.62 फीसदी, बुलढाणा 65.88 फीसदी, चंद्रपुर में 64.48 फीसदी, धुले में 59.75 फीसदी, गढ़चिरौली में 69.63 फीसदी, गोंदिया में 65.09 फीसदी, हिंगोली में 61.18 फीसदी, जलगांव में 54.49 फीसदी, जालना में 64.17 फीसदी, कोल्हापुर में 67.97 फीसदी, लातूर में 61.43 फीसदी, मुंबई सिटी में 49.07 फीसदी, मुंबई उपनगर में 51.76 फीसदी, नागपुर में 56.06 फीसदी, नांदेड़ में 55.88 फीसदी, नंदूरबार में 63.72 फीसदी, नाशिक में 59.85 फीसदी, उस्मानाबाद में 58.59 फीसदी, पालघर में 59.31 फीसदी, परभिणी में 62.73 फीसदी, पुणे में 54.09 फीसदी, रायगढ़ में 61.01 फीसदी, रत्नागिरी में 60.35 फीसदी, सांगली में 63.28 फीसदी, सातारा में 64.16 फीसदी, सिंधुदुर्ग में 62.06 फीसदी, सोलापुर में 57.09 फीसदी, ठाणे में 49.76 फीसदी, वर्धा में 63.50 फीसदी, वाशिम में 57.42 फीसदी और यवतमाल में 61.22 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।