महाराष्ट्र सरकार के गठन पर सस्पेंस जल्द ही खत्म होने वाला है, क्योंकि राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे मंगलवार को आखिरकार महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री का पद लेने के लिए सहमत हो गए। हमारे सहयोगी News18 ने सूत्रों के हवाले से ये बताया। मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही खींचतान के बीच बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने आज कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे से मुंबई में उनके घर पर मुलाकात की थी।
शीर्ष पद को लेकर महायुति गठबंधन के भीतर गतिरोध संभवत: तब खत्म हो गया, जब BJP नेता और संभावित मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज शाम मुंबई में शिंदे से उनके आधिकारिक आवास 'वर्षा' पर मुलाकात की।
दिल्ली के बाद अब हुई दोनों की मुलाकात
पिछले हफ्ते दिल्ली में NCP प्रमुख अजित पवार के साथ BJP के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात के बाद यह दोनों नेताओं के बीच पहली आमने-सामने की मुलाकात थी।
पिछले हफ्ते, शिंदे की अचानक तबीयत बिगड़ गई और वह अपनी सभी मीटिंग और अप्वाइंटमेंट्स छोड़ कर अपने गृहनगर सतारा चले गए। उनके इस कदम को लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे थे।
उनके अचानक इस तरह से जाने से वीकेंड में होनी वाली महायुति की अहम बैठक टालनी पड़ी, जिसमें नई सरकार में सत्ता-शेयरिंग का फॉर्मूला तय होना था।
एकनाथ शिंदे नाराज नहीं हैं: शिवसेना
हालांकि, शिंदे खेमे ने इन दावों को अफवाह बताते हुए खारिज कर दिया और कहा कि कार्यवाहक सीएम शीर्ष पद को लेकर अड़े नहीं हैं।
शिवसेना नेता भरतशेत गोगावले ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा, ''वह (शिंदे) खराब सेहत के कारण पहले नहीं मिले, वह नाराज नहीं हैं... उनकी केंद्रीय नेतृत्व - मोदी जी और अमित शाह के साथ बैठक हुई, और कल भी बैठक हो सकती है। निर्णय वहां (पीएम मोदी और अमित शाह की ओर से) लिए जाएंगे। हम किसी भी विभाग को लेकर अड़े हुए नहीं हैं।"