महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री को लेकर चल रहे सस्पेंस के बीच, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के नेता रामदास आठवले ने मंगलवार को दावा किया कि देवेंद्र फडणवीस ही शीर्ष भूमिका निभाएंगे। साथ ही आठवले ने एकनाथ शिंदे से डिप्टी सीएम का पद स्वीकार करने की भी अपील की। बीजेपी ने 4 नवंबर को अपने विधायक दल की बैठक बुलाई है। सूत्रों का दावा है कि फडणवीस को पार्टी नेता चुना जाएगा, जिससे उनके मुख्यमंत्री बनने का रास्ता खुल जाएगा।
CNN-News18 से बात करते हुए रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के नेता ने बताया, “वह (देवेंद्र फडणवीस) अपने अनुभव और अतीत के प्रदर्शन के कारण पूरी तरह से इसके (सीएम पद के) हकदार हैं।”
उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे, जिन्हें NDA डिप्टी सीएम के रूप में नियुक्त करना चाहता है, इस फैसले से "नाराज" हैं। आठवले ने कहा, "मैं उनसे (एकनाथ शिंदे) से पद को स्वीकार करने की अपील करता हूं।"
वहीं न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा, ''मुझे विश्वास है कि कल होने वाली बैठक में बीजेपी के पर्यवेक्षक सभी विधायकों की बात सुनेंगे और कल ही देवेंद्र फडणवीस के नाम की घोषणा हो सकती है।"
आठवले ने आगे कहा, "एकनाथ शिंदे को कोई दिक्कत नहीं है, वह पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि वे मुख्यमंत्री की रेस में नहीं हैं। बीजेपी आलाकमान उनसे पहले ही कह चुका है कि उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाएगा। उनके पास महायुति का अध्यक्ष पद लेने या केंद्रीय मंत्री बनने के विकल्प हैं, लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं हैं। वह बहुत घबराए हुए हैं।"
महायुति कल चुनेगा मुख्यमंत्री
पार्टी ने कल होने वाली भाजपा विधायक दल की बैठक का नेतृत्व करने के लिए दो केंद्रीय पर्यवेक्षकों- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को नियुक्त किया है।
रूपाणी ने कहा, “हम आज शाम को मुंबई जा रहे हैं। निर्मला सीतारमण भी आ रही हैं। हम कल सुबह 11 बजे भाजपा विधायक दल की बैठक करेंगे।"
उन्होंने आगे संकेत दिया कि नए सीएम पर निर्णय बैठक के बाद किया जाएगा और अपने सहयोगी NCP और शिवसेना पर बीजेपी की बेहतर संख्या को देखते हुए, निर्वाचित नेता को सीएम पद के लिए विचार किया जा सकता है।