महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से अपने नामांकन पत्र के साथ दाखिल हलफनामे में 13,27,47,728 रुपए की चल और अचल संपत्ति घोषित की। उनके टैक्स रिटर्न फॉर्म के अनुसार, 2023-24 में उनकी कुल आय 79,30,402 रुपए, जबकि 2022-23 में यह 92,48,094 रुपए थी। फडणवीस ने अपने नाम पर 56,07,867 रुपए की जबकि अपनी पत्नी अमृता फडणवीस के नाम पर 6,96,92,748 रुपए की और अपनी बेटी के नाम पर 10,22,113 रुपए की चल संपत्ति घोषित की है।
चुनावी हलफनामे के अनुसार, वरिष्ठ BJP नेता के पास 23,500 रुपए कैश हैं, जबकि उनकी पत्नी के पास 10,000 रुपए कैश हैं।
बैंक अकाउंट में उनकी जमा राशि, जिसमें FD और वित्तीय संस्थानों, NBFC और सहकारी समितियों में जमा राशि शामिल है, 2,28,760 रुपए है, जबकि उनकी पत्नी के पास 1,43,717 रुपए हैं।
फडणवीस ने बांड, डिबेंचर, शेयर और म्यूचुअल फंड में निवेश नहीं किया है, लेकिन राष्ट्रीय बचत योजना (NSS), डाक बचत, बीमा पॉलिसियों और वित्तीय साधनों में 20,70,607 रुपए का निवेश किया है।
हलफनामे के अनुसार, उनकी पत्नी ने बांड, डिबेंचर, शेयर और म्यूचुअल फंड में 5,62,59,031 रुपए का निवेश किया है।
फडणवीस ने घोषणा की है कि उनके पास 450 ग्राम सोने के आभूषण हैं, जिनकी कीमत 32,85,000 रुपए है, जबकि उनकी पत्नी के पास 65,70,000 रुपए मूल्य के 900 ग्राम सोने के आभूषण हैं।
उपमुख्यमंत्री ने अपने नाम पर 4,68,96,000 रुपए की अचल संपत्ति घोषित की है, जिसमें चंद्रपुर में कृषि भूमि, नागपुर के धरमपेठ में आवासीय भवन और कई अन्य संपत्तियां शामिल हैं। उनकी पत्नी के नाम पर 95,29,000 रुपए की संपत्ति है।
फडणवीस ने अपनी पत्नी से 62,00,000 रुपए का लोन लिया है और उनके ऊपर बैंकों या वित्तीय संस्थानों से कोई और लोन या बकाया नहीं है।
उनके और उनकी पत्नी के नाम पर कोई गाड़ी रजिस्टर्ड नहीं है। वरिष्ठ भाजपा नेता ने बताया कि उनके खिलाफ चार FIR और चार मामले लंबित हैं।