Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए 99 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। महाराष्ट्र चुनाव के लिए बीजेपी की 99 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, चंद्रशेखर बावनकुले और नितेश राणे जैसे दिग्गजों के नाम शामिल हैं। बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को कामठी और राज्य सरकार में मंत्री सुधीर मुनगंटीवार को बल्लारपुर से उम्मीदवार बनाया गया है।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री फडणवीस एवं अजित पवार ने चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर बीजेपी, शिवसेना और NCP के बीच मतभेदों को दूर करने के लिए शुक्रवार देर रात दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी।
लिस्ट के मुताबिक, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नागपुर साउथ वेस्ट से, राज्य बीजेपी प्रमुख चन्द्रशेखर बावनकुले कामठी से, मंत्री गिरीश महाजन जामनेर से, मंत्री सुधीर मुनगंटीवार बल्लारपुर से, श्रीजया अशोक चव्हाण भोकर से, आशीष शेलार वांड्रे वेस्ट से, मंगल प्रभात लोढ़ा मालाबार हिल से, कोलाबा से राहुल नार्वेकर और सतारा से छत्रपति शिवेंद्र राजे भोसले चुनाव लड़ेंगे।
20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण की बेटी श्रीजया चव्हाण को पार्टी ने नांदेड़ जिले की भोकर विधानसभा सीट से टिकट दिया है।
नागपुर दक्षिण पश्चिम से क्यों लड़ रहे फडणवीस?
महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 सीटें हैं। इनमें से बीजेपी 151 पर चुनाव लड़ रही है। बाकी के सीटों पर बीजेपी की सहयोगी शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी चुनाव लड़ रही है। फडणवीस नागपुर दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जिसका वे 2009 से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। नागपुर बीजेपी का गढ़ है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी लोकसभा में इस संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। लोकसभा क्षेत्र के छह विधानसभा क्षेत्रों में से चार पर बीजेपी का कब्जा है।
मौजूदा राज्य मंत्री सुधीर मुनगंटीवार को बल्लारपुर सीट से और केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे के बेटे संतोष को भोकरदन से बीजेपी उम्मीदवार बनाया गया है। महाराष्ट्र में सभी 288 विधानसभा सीट के लिए एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा तथा मतगणना 23 नवंबर को होगी।
महाराष्ट्र में फिलहाल 'महायुति' गठबंधन की सरकार है, जिसके मुखिया शिवसेना के एकनाथ शिंदे हैं। इस सत्ताधारी गठबंधन में शिवसेना के अलावा भारतीय जनता पार्टी (BJP) और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) शामिल है।
दूसरी तरफ, विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (MVA) है। इसमें उद्धव बालासाहेब ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (UBT), कांग्रेस तथा वरिष्ठ नेता शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) शामिल है।