Rajasthan elections results 2023 : नतीजों पर गहलोत का आया बयान, कहा- इस नतीजे की नहीं थी उम्मीद

कांग्रेस नेता गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा, राजस्थान की जनता द्वारा दिए गए जनादेश को हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं। यह सभी के लिए एक अप्रत्याशित परिणाम है।" उन्होंने कहा, "यह हार दिखाती है कि हम अपनी योजनाओं, कानूनों और नवाचारों को जनता तक पहुंचाने में पूरी तरह कामयाब नहीं रहे

अपडेटेड Dec 03, 2023 पर 6:06 PM
Story continues below Advertisement
राजस्थान में विधानसभा चुनाव के नतीजों की तस्वीर अब लगभग पूरी तरह साफ हो चुकी है।

Rajasthan elections results 2023 : राजस्थान में विधानसभा चुनाव के नतीजों की तस्वीर अब लगभग पूरी तरह साफ हो चुकी है। कांग्रेस को यहां निराशा हाथ लगी है जबकि भारतीय जनता पार्टी एक बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है। इस करारी हार पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान सामने आया है। उन्होंने आज रविवार को कहा कि विधानसभा चुनाव के इस नतीजे की किसी को उम्मीद नहीं थी। उन्होंने कहा कि ये नतीजे "सभी के लिए अप्रत्याशित" हैं और पार्टी ने विनम्रतापूर्वक लोगों के जनादेश को स्वीकार किया है।

गहलोत ने हार पर क्या कहा?

कांग्रेस नेता गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा, "राजस्थान की जनता द्वारा दिए गए जनादेश को हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं। यह सभी के लिए एक अप्रत्याशित परिणाम है।" उन्होंने कहा, "यह हार दिखाती है कि हम अपनी योजनाओं, कानूनों और नवाचारों को जनता तक पहुंचाने में पूरी तरह कामयाब नहीं रहे।"


गहलोत ने कहा, "मैं नई सरकार को शुभकामनाएं देता हूं। मेरी उन्हें सलाह है कि हम काम करने के बावजूद कामयाब नहीं हुए, इसका मतलब यह नहीं कि वे सरकार में आने के बाद काम ही ना करें। हमने पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस), चिरंजीवी सहित जो तमाम योजनाएं शुरू की हैं एवं विकास की जो रफ्तार इन पांच सालों में राजस्थान को दी है वे इसे आगे बढ़ाएं।"

बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है भाजपा

लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भाजपा यहां 116 सीटों पर जीत की ओर बढ़ रही है जबकि कांग्रेस के सीटों की संख्या सिमटकर 68 के आसपास आ गई है। राजस्थान के विधानसभा चुनाव में भाजपा जीत की ओर बढ़ती दिख रही है। निर्वाचन आयोग के अनुसार भाजपा के उम्मीदवार 53 सीट जीत चुके हैं और 62 सीट पर आगे हैं। कांग्रेस ने अब तक 27 सीट पर जीत दर्ज की है और वह 42 पर आगे है।

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।