Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Elections) के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने घोषणा पत्र (Manifesto) के लिए आम जनता से सुझाव लेगी। इसके लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार को दिल्ली से जयपुर पहुंच रहे हैं। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मंगलवार को कहा कि बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा राजस्थान में अलग-अलग स्थानों के लिए 51 रथों को हरी झंडी दिखाएंगे, जो आगामी विधानसभा चुनावों से पहले जनता से सुझाव इकट्ठा करेंगे।
मेघवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, इन सुझावों के आधार पर पार्टी अपना चुनावी घोषणापत्र तैयार करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी की संकल्प पत्र समिति के 'आपणो राजस्थान सुझाव, संकल्प हमारा' कार्यक्रम के तहत जनता से सुझाव लिए जायेंगे।
मेघवाल ने कहा, "इस पहल की शुरुआत बुधवार को दोपहर 1 बजे बिड़ला ऑडिटोरियम में BJP प्रमुख नड्डा की तरफ से की जाएगी।" उन्होंने कहा कि जनभागीदारी के तहत चलाए जा रहे इन रथों के साथ संकल्प पत्र समिति के जिला संयोजक और सह-संयोजक भी रहेंगे।
उन्होंने कहा कि इन रथों में 'आकांक्षा' (सुझाव) पेटियां रखी जाएंगी, जिनमें लोग अपने लिखित सुझाव दे सकेंगे।
मेघवाल ने कहा कि कार्यक्रम 20 दिनों तक चलेगा, जिसके दौरान समाज के सभी वर्गों से सुझाव लिए जाएंगे। केंद्रीय मंत्री मेघवाल बीजेपी की घोषणापत्र समिति के संयोजक भी हैं। इसके अलावा बुधवार को नड्डा एक टोल-फ्री नंबर और एक वेबसाइट भी लॉन्च करेंगे।
इसके अलावा जयपुर में बीजेपी के दफ्तर में शाम करीब 6 बजे कोर ग्रुप की बैठक भी होगी। प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की अध्यक्षता वाली इस बैठक में, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी, वसुंधरा राजे, सह प्रभारी विजया राहटकर, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर आदि नेता भी शामिल होंगे।
इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व पीएम मोदी के दौरे को लेकर चर्चा होगी। राज्य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं।