Rajasthan Election 2023: राजस्थान में कांग्रेस की आखिरी लिस्ट जारी, शांति धारीवाल को मिला टिकट

Rajasthan Assembly Elections 2023: कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को 21 उम्मीदवारों की सातवीं और आखिरी लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में सबसे प्रमुख नाम कैबिनेट मंत्री शांति धारीवाल का है, जिन्हें एक बार फिर से कोटा उत्तर विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है। कांग्रेस की ओर से जारी उम्मीदवारों की ताजा लिस्ट के मुताबिक, धारीवाल को कोटा उत्तर और राजस्थान सरकार की मंत्री जाहिदा खान को कामा से टिकट दिया गया है। धारीवाल के टिकट को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी

अपडेटेड Nov 05, 2023 पर 11:14 PM
Story continues below Advertisement
Rajasthan Election 2023: शांति धारीवाल के टिकट को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी

Rajasthan Assembly Elections 2023: कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को 21 उम्मीदवारों की सातवीं और आखिरी लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में सबसे प्रमुख नाम कैबिनेट मंत्री शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal) का है, जिन्हें एक बार फिर से कोटा उत्तर विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है। कांग्रेस की ओर से जारी उम्मीदवारों की ताजा लिस्ट के मुताबिक, धारीवाल को कोटा उत्तर और राजस्थान सरकार की मंत्री जाहिदा खान को कामा से टिकट दिया गया है। बता दें कि धारीवाल के टिकट को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी।

कांग्रेस ने राज्य सरकार के अन्य मंत्री महेश जोशी का टिकट शनिवार को काट दिया था। कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 22 उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी की, जिसमें सबसे प्रमुख नाम आर आर तिवारी का है। उन्हें राज्य के कैबिनेट मंत्री महेश जोशी के स्थान पर हवा महल विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी माने जाने वाले धारीवाल और जोशी वो दो प्रमुख नेता है, जिन्हें 2022 में कांग्रेस विधायक दल की बैठक से अलग एक समानांतर बैठक बुलाने का जिम्मेदार माना जाता है। कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने इसे अनुशासनहीनता बताया था। हालांकि, अजमेर उत्तर से सीएम के विश्वासपात्र धर्मेंद्र राठौड़ को टिकट नहीं दिया गया है।


कांग्रेस ने नागौर विधानसभा क्षेत्र से हरेंद्र मिर्धा को उम्मीदवार बनाया है। वह इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की उम्मीदवार और मिर्धा परिवार की एक अन्य सदस्य ज्योति मिर्धा को चुनौती देंगे। ज्योति मिर्धा कुछ सप्ताह पहले ही कांग्रेस छोड़कर BJP में शामिल हुई थीं।

कांग्रेस उम्मीदवारों की छठी लिस्ट में युवा कांग्रेस के नेता अभिमन्यु पूनिया का नाम शामिल है, जिन्हें संगरिया विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, जोधपुर की सूरसागर विधानसभा सीट से शहजाद खान छंगनी को टिकट दिया गया है।

ये भी पढ़ें- Rajasthan Election 2023: बीजेपी ने जारी की पांचवीं लिस्ट, बेरोजगार संघ के अध्यक्ष उपेन यादव को दिया टिकट

कांग्रेस 200 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए कुल 199 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। जबकि कांग्रेस ने भरतपुर विधानसभा सीट राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के लिए छोड़ दी है। राज्य की 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा। जबकि चार अन्य राज्यों के साथ राजस्थान में ही मतगणना 3 दिसंबर को होगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।