Credit Cards

Telangana polls: कांग्रेस ने तेलंगाना के लिए जारी की 4 उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट, देखें किसे कहां से मिला टिकट

Telangana polls: कांग्रेस और CPI-M के बीच सीट बंटवारे पर समझौता नहीं हो सका, क्योंकि सीपीआई-एम ने वायरा और मिर्यालगुडा सीटों के आवंटन पर जोर दिया। कांग्रेस के रवैये से नाराज होकर सीपीआई-एम ने अकेले ही 24 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया। 119 सदस्यीय विधानसभा के लिए 30 नवंबर को चुनाव होना है। जबकि मतगणना 3 दिसंबर को होगी

अपडेटेड Nov 10, 2023 पर 10:49 AM
Story continues below Advertisement
Telangana Assembly Elections 2023: तेलंगाना में 119 विधानसभा सीट के लिए एक चरण में 30 नवंबर को मतदान होगा (REUTERS)

Telangana Assembly Elections 2023: कांग्रेस ने 30 नवंबर को होने वाले तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए अपने चार उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट जारी कर दी है। पाटनचेरु निर्वाचन क्षेत्र में उम्मीदवार बदल दिया गया है। पार्टी उम्मीदवारों की लिस्ट में कुल पांच नाम हैं, लेकिन पाटनचेरू विधानसभा सीट से उम्मीदवार बदला गया है। यहां से एन मधु मुदिराज के स्थान पर कट्टा श्रीनिवास गौड़ को टिकट दिया गया है। वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रामरेड्डी दामोदर रेड्डी को सूर्यापेट से मैदान में उतारा गया है। अन्य उम्मीदवार मदुला सैमुअल (थुंगथुरथी-एससी), बथुला लक्ष्मण रेड्डी (मिर्यालागुडा), और मोहम्मद मुजीब उल्लाह शरीफ (चारमीनार) हैं। कांग्रेस ने पाटनचेरू में उम्मीदवार बदल दिया है।

तीसरी लिस्ट में शामिल नीलम मधु मुदिराज की जगह कट्टा श्रीनिवास गौड़ को उम्मीदवार बनाया है। पार्टी के फैसले का श्रीनिवास गौड़ के अनुयायियों ने कड़ा विरोध किया था। वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री दामोदर राजनरसिम्हा ने भी मुदिराज की उम्मीदवारी की घोषणा पर आपत्ति जताई थी। मुदिराज के नाम की घोषणा के बाद श्रीनिवास गौड़ के समर्थकों ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय और तेलंगाना कांग्रेस प्रमुख ए रेवंत रेड्डी के आवास पर विरोध प्रदर्शन किया था। मुदिराज ने पिछले महीने भारत राष्ट्र समिति (BRS) से इस्तीफा दे दिया था, क्योंकि सत्तारूढ़ पार्टी ने उन्हें टिकट देने से इनकार कर दिया था।

एक बार फिर मौजूदा विधायक जी. महिपाल रेड्डी को मैदान में उतारा था। मुदिराज 28 अक्टूबर को कांग्रेस में शामिल हुए थे। श्रीनिवास गौड़ ने 2018 के चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था लेकिन हार गए थे। आखिरी लिस्ट की घोषणा के साथ कांग्रेस ने 118 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, जबकि एक सीट (कोठागुडेम) सीपीआई के लिए छोड़ दी है।


ये भी पढ़ें- Telangana Polls: दुर्घटना में बाल-बाल बचे तेलंगाना के मंत्री KTR, चुनाव प्रचार के दौरान खुले वैन से नीचे गिरे, देखें वीडियो

कांग्रेस और CPI-M के बीच सीट बंटवारे पर समझौता नहीं हो सका, क्योंकि सीपीआई-एम ने वायरा और मिर्यालगुडा सीटों के आवंटन पर जोर दिया। कांग्रेस के रवैये से नाराज होकर सीपीआई-एम ने अकेले ही 24 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया। 119 सदस्यीय विधानसभा के लिए 30 नवंबर को चुनाव होना है। जबकि मतगणना 3 दिसंबर को होगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।