Telangana Assembly Elections 2023: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के उन आरोपों पर दोरदार पलटवार किया है, जिनमें कांग्रेस नेता ने AIMIM पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) से पैसे लेने का आरोप लगाया था। ओवैसी ने सवाल किया कि 2008 में अमेरिका के साथ परमाणु सौदे और अन्य मुद्दों पर संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) सरकार का समर्थन करने के लिए उनकी पार्टी को कितने पैसे दिए गए थे।
न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल गांधी ने तेलंगाना में एक चुनावी रैली के दौरान AIMIM पर आरोप लगाया था कि जहां-जहां कांग्रेस, BJP के खिलाफ उम्मीदवार उतारती है, वहां-वहां ओवैसी की पार्टी पैसे लेकर अपना उम्मीदवार खड़ा कर देती है।
राहुल गांधी के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में सवाल किया, "बेचारे राहुल गांधी ये बताइए कि 2008 परमाणु सौदे में संप्रग का समर्थन करने के लिए हमने कितने पैसे लिए थे?"
राहुल गांधी की अमेठी लोकसभा सीट से हार पर ओवैसी ने सवाल किया, "आपने अमेठी चुनाव मुफ्त में हारा या फिर उसके लिए पैसे लिए थे? आप 2014 से अभी तक सिर्फ हारे ही हैं और इसके लिए मैं जिम्मेदार नहीं हूं।"
AIMIM नेता ने राहुल से यह भी पूछा कि 2012 में राष्ट्रपति पद के चुनाव में तत्कालीन UPA उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी को समर्थन देने के लिए वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख वाई. एस. जगनमोहन रेड्डी (जून 2012 में जेल में मुलाकात के बाद) को मनाने के लिए उनकी पार्टी को कितने पैसे मिले थे।
BRS पर लगाया विश्वासघात करने का आरोप
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सीएम के चंद्रशेखर राव (KCR) की अगुवाई वाली भारत राष्ट्र समिति (BRS) सरकार पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार में लिप्त रहने तथा तेलंगाना राज्य के गठन के पीछे की जन आकांक्षाओं के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया। कोल्लापुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बीआरएस की दोराला (सामंती) सरकार के दो बड़े निशान हैं। राहुल गांधी ने कहा कि कालेश्वरम परियोजना बहुत बड़ा विश्वासघात रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पैसा आपका और आपके भविष्य का है। आपके मुख्यमंत्री ने तेलंगाना के गरीबों, किसानों और मजदूरों से एक लाख करोड़ रुपये चुराए हैं।
कालेश्वरम परियोजना के कुछ खंभों के डूब जाने की हाल की एक रिपोर्ट का जिक्र करते हुए उन्होंने दावा किया कि बैराज के खंभे टूट रहे हैं। उन्होंने कहा कि केवल ब्याज भरने के लिए तेलंगाना के हर परिवार को 2040 तक 31000 रुपये का बोझ उठाना होगा। उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से नागार्जुन सागर, श्री रामसागर परियोजना समेत पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा निर्मित सिंचाई परियोजनाओं की कालेश्वरम परियोजना से तुलना करने का आह्वान किया।