सनातन धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व है और यह वर्ष में चार बार मनाई जाती है—चैत्र नवरात्रि, शारदीय नवरात्रि और दो गुप्त नवरात्रि। इनमें से चैत्र नवरात्रि को बेहद शुभ और पवित्र माना जाता है। यह नौ दिनों तक चलता है, जिसमें भक्तगण मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधिवत पूजा-अर्चना करते हैं और श्रद्धापूर्वक उपवास रखते हैं। इस नवरात्रि का समापन राम नवमी के दिन होता है, जो भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है।