रंगों का त्योहार होली 2025 बस आने ही वाली है, लेकिन इस साल इसकी सटीक तारीख को लेकर लोगों में असमंजस बना हुआ है। कुछ पंचांग 13 मार्च को होली बता रहे हैं, तो कुछ 14 या 15 मार्च की ओर इशारा कर रहे हैं। ऐसे में सही तारीख और शुभ मुहूर्त जानना जरूरी हो जाता है ताकि इस उल्लास भरे पर्व की तैयारियां सही ढंग से की जा सकें। होली केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि खुशियों, प्रेम और आपसी भाईचारे का प्रतीक है। ये बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देती है और वसंत के आगमन का उत्सव मनाती है।