Karwa Chauth 2024 Wishes: प्यार भरे मैसेज से पार्टनर को दें बधाई, रिश्तों में आएगी मिठास

Karwa Chauth 2024 Messages: करवा चौथ का त्योहार आज देश भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस पर्व में सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत करती हैं। जिसमें चंद्रमा की पूजा की जाती है। करवा चौथ के दिन अपने पार्टनर को प्यार भरे संदेश भेज सकते हैं

अपडेटेड Oct 20, 2024 पर 6:02 AM
Story continues below Advertisement
Karwa Chauth 2024 Messages: करवा चौथ में अपने लाइफ पार्टनर को प्यार भरे संदेश भेज सकते हैं।

करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद अहम माना जाता है। इस मौके पर वह अपने पति की लंबी उम्र के लिए पूरा दिन निर्जला व्रत रखती हैं। शाम को चांद को अर्घ्य देकर जल ग्रहण करती हैं। करवा चौथ प्रेम और समर्पण का त्योहार है, इसलिए इस खास अवसर पर पार्टनर एक-दूसरे को प्यार के प्रतीक करवा चौथ की खूबसूरत संदेशों के जरिए शुभकामनाएं देते हैं। हम भी आपके लिए ऐसे ही खास मैसेज लेकर आए हैं। जिनकी मदद से आप अपनी वाइफ या हसबैंड को करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं भेज सकते हैं।

दरअसल, हिंदू धर्म में सुहाग से जुड़े व्रत रखने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। इन उपवासों को रखने से वैवाहिक जीवन में खुशियां बनी रहती है। साथ ही पति-पत्नी के रिश्तों में मजबूती आती है। सभी उपवास में से करवा चौथ के व्रत को अधिक महत्वपूर्ण माना जाता है।

करवा चौथ पर भेजें बधाई संदेश


1 - चंद्रमा की चांदनी की तरह जीवन में बरसे प्रेम की बहार

आपके दांपत्य जीवन में आएं खुशियां अपार

इसी तरह आप हर साल मनाएं करवाचौथ का त्योहार

करवा चौथ 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं!

2 - करवा चौथ का व्रत है बहुत ही खास,

आप और आपके पति का बना रहे ये खास रिश्ता,

ईश्वर से यही दुआ है हमारी हर बार।

करवा चौथ की शुभकामनाएं!

3 - करवा चौथ का चांद लेकर आए,

आपके जीवन में प्यार और खुशियों का उजाला।

करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!

4 - तेरे बिना अधूरा है मेरा हर एक व्रत, करवाचौथ पर तुम हो मेरे जीवन का रत्न।

चांद की रोशनी में तेरी छवि बसी हो, मेरे प्यार की कहानी हर पल सजी हो।।

करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!

5 - इस रात की चांदनी में तेरा चेहरा चमके, हर दुआ में तेरा नाम सदा संग रहे।

तेरी खुशियों के लिए, मैं हर पल जीऊं, करवाचौथ पर तेरा साया मुझ पर रहे।

करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!

6 - तेरे लिए हर दिन, हर रात हो खास, करवाचौथ पर तुम्हें मिल जाए मेरा विश्वास।

तेरे बिना ये पर्व अधूरा सा लगे, मेरे दिल की धड़कन, तुमसे ही जुड़ जाए।।

करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!

7 - चांद की चांदनी में तेरा नाम लिखूँ, करवाचौथ पर तेरा साथ सदा रखूँ।

तेरे हर सपने को पूरा करने का वादा, तू है मेरी खुशियों का अनमोल नज़ारा।।

करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!

8 – करवाचौथ पर तेरा साथ हो मेरे पास, तेरे बिना मेरा जीवन है उदास।

चांद की रोशनी में तेरा चेहरा दिखे, बस तेरा ही प्यार हर सांस में झलके।

करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!

9 – चांद की रोशनी ये पैगाम लाई, करवा चौथ पर सबके मन में खुशियां छाईं।

सबसे पहले हमारी तरफ से आपको, करवा चौथ की ढेर सारी बधाई।

करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!

10 - आज फिर आया है मौसम प्यार का, ना जाने कब होगा दीदार चांद का।

पिया मिलन की रात है ऐसी आई, आज फिर से निखरेगा रूप मेरे यार का।।

करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!

Karwa Chauth 2024 Moon: चांद के दीदार न होने पर कैसे खोले व्रत, जानिए धार्मिक नियम

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Oct 20, 2024 6:02 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।