करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद अहम माना जाता है। इस मौके पर वह अपने पति की लंबी उम्र के लिए पूरा दिन निर्जला व्रत रखती हैं। शाम को चांद को अर्घ्य देकर जल ग्रहण करती हैं। करवा चौथ प्रेम और समर्पण का त्योहार है, इसलिए इस खास अवसर पर पार्टनर एक-दूसरे को प्यार के प्रतीक करवा चौथ की खूबसूरत संदेशों के जरिए शुभकामनाएं देते हैं। हम भी आपके लिए ऐसे ही खास मैसेज लेकर आए हैं। जिनकी मदद से आप अपनी वाइफ या हसबैंड को करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं भेज सकते हैं।