Get App

Rangbhari Ekadashi 2025: मार्च में कब पड़ेगी रंगभरी एकादशी? जानें शुभ मुहूर्त और पारण समय

Rangbhari Ekadashi 2025: यह फाल्गुन शुक्ल पक्ष की एकादशी भगवान शिव और माता पार्वती के मिलन का शुभ पर्व है। इस दिन काशी विश्वनाथ मंदिर में विशेष पूजा होती है। व्रत और भगवान शिव-विष्णु की आराधना से सुख-समृद्धि और मोक्ष की प्राप्ति होती है। पूजा विधि में अभिषेक, भोग और मंत्र जप का विशेष महत्व है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 27, 2025 पर 11:03 AM
Rangbhari Ekadashi 2025: मार्च में कब पड़ेगी रंगभरी एकादशी? जानें शुभ मुहूर्त और पारण समय
Rangbhari Ekadashi 2025: होली से पहले रंगभरी एकादशी मनाई जाती है।

फाल्गुन शुक्ल पक्ष की एकादशी को आमलकी या रंगभरी एकादशी कहा जाता है, जिसका हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। आमतौर पर सभी एकादशी तिथियां भगवान विष्णु को समर्पित होती हैं, लेकिन यह एकमात्र एकादशी है जो भगवान शिव से जुड़ी होती है। इस दिन वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। मान्यता है कि इसी दिन भगवान शिव माता पार्वती का गौना कराकर पहली बार काशी आए थे। उनके स्वागत में भक्तों ने रंग-गुलाल उड़ाकर आनंद उत्सव मनाया, जिससे यह पर्व ‘रंगभरी एकादशी’ कहलाया।

इस दिन भगवान विष्णु और आंवले के पेड़ की भी पूजा की जाती है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन व्रत रखने और भगवान शिव-विष्णु की आराधना करने से सुख-समृद्धि, कल्याण और मोक्ष की प्राप्ति होती है।

रंगभरी एकादशी 2025 की तिथि और मुहूर्त

एकादशी तिथि प्रारंभ: 9 मार्च 2025, सुबह 07:45 बजे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें