Get App

Uric Acid: यूरिक एसिड बढ़ने के ये हैं छुपे हुए संकेत, जिन्हें पहचानना है बेहद जरूरी... जानिए एक्सपर्ट्स की राय

Uric Acid: शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने पर रात में जोड़ों में तेज दर्द, सूजन या एड़ियों में चुभन जैसी समस्याएं दिख सकती हैं। कई बार बार-बार किडनी स्टोन या पेशाब में दिक्कत भी इसका संकेत हो सकते हैं। आइए जानते हैं यूरिक एसिड बढ़ने के और क्या-क्या संकेत होते हैं।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Sep 11, 2025 पर 3:21 PM
Uric Acid: यूरिक एसिड बढ़ने के ये हैं छुपे हुए संकेत, जिन्हें पहचानना है बेहद जरूरी... जानिए एक्सपर्ट्स की राय

यूरिक एसिड का स्तर अगर शरीर में बढ़ जाए तो वह धीरे-धीरे नुकसान कर सकता है, लेकिन अक्सर शुरुआती दौर में यह कोई ज्यादा असर नहीं दिखाता है। शरीर खुद अपने तरीके से छोटे-छोटे इशारे देता रहता है कभी असामान्य अकड़न, तो कभी हल्की-फुल्की थकान, या अचानक आने वाला अजीब सा दर्द।

शास्त्रीय तौर पर यूरिक एसिड के बढ़ने का सबसे आम संकेत है रात के समय अचानक बडे़ अंगूठे में तेज दर्द। कई लोग सुझाव देते हैं कि यह दर्द इतना चुभता है कि नींद खुल जाए। मेडिकल रिसर्च बताती है कि यूरिक एसिड के क्रिस्टल अक्सर ठंडे हिस्सों जैसे पैर के अंगूठे में जमते हैं, इसलिए यहां जल्दी असर दिखता है।

अगर नोटिस करें कि टखनों और घुटनों में सूजन, गर्माहट या रेडनेस अक्सर आती-जाती रहती है तो ये यूरिक एसिड की वजह हो सकते हैं। आम चोट या मोच की तरह इसका सूजन दिखना अलग होता है, क्योंकि यह इम्यून सिस्टम की प्रतिक्रिया के चलते आता है। ऐसे संकेत लगातार दिखें तो गांठ और हाई यूरिक एसिड की संभावना बढ़ जाती है।

इसे एक और तरीके से पहचान सकते हैं एड़ी या तलवे में तेज चुभन या पिन जैसा दर्द। अगर चलते वक्त अचानक पांव में ऐसा दर्द आए, जबकि ज्यादा देर चलने में भी ऐसा न हो, तो समझ जाएं कि यह सामान्य थकान नहीं, बल्कि यूरिक एसिड इसकी वजह हो सकता है। यह दर्द बार-बार उभरता है, जो यूरिक एसिड के क्रिस्टल जमा होने की पहचान होती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें