यूरिक एसिड का स्तर अगर शरीर में बढ़ जाए तो वह धीरे-धीरे नुकसान कर सकता है, लेकिन अक्सर शुरुआती दौर में यह कोई ज्यादा असर नहीं दिखाता है। शरीर खुद अपने तरीके से छोटे-छोटे इशारे देता रहता है कभी असामान्य अकड़न, तो कभी हल्की-फुल्की थकान, या अचानक आने वाला अजीब सा दर्द।
