Get App

Weight Loss: डाइट पर हैं? फिर भी खा सकेंगे मोमोज बिना बढ़ाए वजन, जानें कैसे

Weight Loss: डाइट पर हैं और मोमोज खाने से डरते हैं? अब जरूरत नहीं थोड़े से स्मार्ट बदलावों से आप अपने पसंदीदा मोमोज को हेल्दी बना सकते हैं। बिना स्वाद या मजा खोए इन्हें वेट लॉस फ्रेंडली बनाया जा सकता है। आइए जानते हैं ऐसे आसान टिप्स जिनसे मोमोज बनेंगे स्वादिष्ट और फिटनेस के लिए परफेक्ट

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 26, 2025 पर 8:23 AM
Weight Loss: डाइट पर हैं? फिर भी खा सकेंगे मोमोज बिना बढ़ाए वजन, जानें कैसे
Weight loss: वेट लॉस डाइट में प्रोटीन बहुत जरूरी है क्योंकि ये मेटाबॉलिज्म को तेज करता है।

अगर आप डाइट पर हैं और सोचते हैं कि अब मोमोज जैसी स्वादिष्ट चीजें जिंदगी से आउट हो गई हैं, तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। स्वाद और सेहत का साथ रखना मुश्किल जरूर लगता है, लेकिन नामुमकिन नहीं। अगर थोड़ी समझदारी दिखाई जाए तो मोमोज जैसे स्ट्रीट फूड को भी हेल्दी बनाया जा सकता है। बस जरूरत है कुछ छोटे-छोटे बदलावों की जैसे मैदे की जगह फाइबर से भरपूर आटा, डीप फ्राई की जगह स्टीम या एयर फ्रायर, और हाई-कैलोरी स्टफिंग की जगह प्रोटीन व सब्जियों का इस्तेमाल। इन आसान हेल्दी ट्विस्ट से आप बिना गिल्ट के मोमोज का मजा ले सकते हैं और वेट लॉस गोल्स को भी बरकरार रख सकते हैं। यानी अब डाइट पर रहकर भी स्वाद से समझौता नहीं।

मैदे की जगह अपनाएं देसी हेल्दी आटा

मोमोज का असली ट्विस्ट आटे में छिपा होता है। मैदे की जगह आप गेहूं, रागी, जौ, ओट्स या बाजरा का आटा इस्तेमाल करें। ये न सिर्फ फाइबर से भरपूर होते हैं, बल्कि लंबे समय तक पेट भरा रखते हैं और ओवरईटिंग से बचाते हैं।

डीप फ्राई की जगह स्टीम या एयर फ्राई मोमोज

सब समाचार

+ और भी पढ़ें