अगर आप डाइट पर हैं और सोचते हैं कि अब मोमोज जैसी स्वादिष्ट चीजें जिंदगी से आउट हो गई हैं, तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। स्वाद और सेहत का साथ रखना मुश्किल जरूर लगता है, लेकिन नामुमकिन नहीं। अगर थोड़ी समझदारी दिखाई जाए तो मोमोज जैसे स्ट्रीट फूड को भी हेल्दी बनाया जा सकता है। बस जरूरत है कुछ छोटे-छोटे बदलावों की जैसे मैदे की जगह फाइबर से भरपूर आटा, डीप फ्राई की जगह स्टीम या एयर फ्रायर, और हाई-कैलोरी स्टफिंग की जगह प्रोटीन व सब्जियों का इस्तेमाल। इन आसान हेल्दी ट्विस्ट से आप बिना गिल्ट के मोमोज का मजा ले सकते हैं और वेट लॉस गोल्स को भी बरकरार रख सकते हैं। यानी अब डाइट पर रहकर भी स्वाद से समझौता नहीं।
