Get App

5 रुपये में मिलेगा हेल्थ का चमत्कार, जानें पान खाने का सही तरीका

Benefits Of Betel Leaves: अगर पान का सेवन सीमित मात्रा में और सही तरीके से किया जाए, तो यह शरीर के लिए बेहद फायदेमंद साबित होता है। इसके प्राकृतिक गुण पाचन को बेहतर बनाते हैं, संक्रमणों से बचाते हैं और शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करते हैं। नियमित रूप से संतुलित मात्रा में पान खाना लंबे समय तक सेहतमंद रखता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 26, 2025 पर 2:09 PM
5 रुपये में मिलेगा हेल्थ का चमत्कार, जानें पान खाने का सही तरीका
Benefits Of Betel Leaves: जब मौसम बदलता है, तो सर्दी, खांसी और कफ जैसी दिक्कतें आम हो जाती हैं।

भारत में पान का पत्ता सिर्फ स्वाद या परंपरा का हिस्सा नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति का अहम प्रतीक है। ये छोटा-सा हरा पत्ता न केवल पूजा-पाठ में उपयोग होता है, बल्कि इसके औषधीय गुण शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। पुराने समय में लोग भोजन के बाद पान खाना जरूरी मानते थे, क्योंकि ये पाचन से लेकर मुंह की सफाई तक कई तरह से फायदेमंद होता है। पान के पत्ते में ऐसे प्राकृतिक तत्व पाए जाते हैं जो पेट को आराम, मूड में सुधार और सांसों की ताजगी देने का काम करते हैं। यही नहीं, ये संक्रमणों से शरीर की रक्षा भी करता है।

आज जब आधुनिक दवाएं हर छोटी परेशानी का हल बताई जाती हैं, तब भी पान जैसे पारंपरिक उपाय अपनी जगह बनाए हुए हैं। सही मात्रा और तरीके से इसका सेवन किया जाए, तो ये आपकी दिनचर्या में सेहत का साथी बन सकता है।

पाचन को बनाए दुरुस्त

खाने के बाद पान खाने की परंपरा यूं ही नहीं चली आ रही। पुराने समय के लोग जानते थे कि पान के पत्तों में मौजूद एंजाइम्स और प्राकृतिक तेल पाचन तंत्र को सक्रिय करते हैं। इससे खाना जल्दी पचता है और गैस, एसिडिटी या पेट फूलने जैसी परेशानियों से राहत मिलती है। ये पेट को ठंडक भी पहुंचाता है और पाचन रसों के स्राव को बढ़ाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें