भारत में पान का पत्ता सिर्फ स्वाद या परंपरा का हिस्सा नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति का अहम प्रतीक है। ये छोटा-सा हरा पत्ता न केवल पूजा-पाठ में उपयोग होता है, बल्कि इसके औषधीय गुण शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। पुराने समय में लोग भोजन के बाद पान खाना जरूरी मानते थे, क्योंकि ये पाचन से लेकर मुंह की सफाई तक कई तरह से फायदेमंद होता है। पान के पत्ते में ऐसे प्राकृतिक तत्व पाए जाते हैं जो पेट को आराम, मूड में सुधार और सांसों की ताजगी देने का काम करते हैं। यही नहीं, ये संक्रमणों से शरीर की रक्षा भी करता है।
