अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस की कानुपर स्थित फैक्ट्री में मिसाइल का उत्पादन जल्द शुरू होने जा रहा है। कंपनी के सीईओ आशीष राजवंशी ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभी फैक्ट्री में बंदूक की कई साइज की गोलियों का उत्पादन हो रहा है। अब फैक्ट्री में मिसाइल के उत्पादन पर फोकस है। मिसाइल के उत्पादन के लिए फैक्ट्री में अलग कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। कंपनी अगले साल तक मिसाइल का उत्पादन शुरू हो जाने की संभावना है।