इस साल सरस्वती पूजा की तारीख को लेकर काफी उलझन है। लोग कन्फ्यूज हैं कि पूजा 2 फरवरी को होगी या 3 फरवरी को। कुछ पंचांगों के अनुसार, 2 फरवरी को ही माघ शुक्ल पंचमी तिथि शुरू हो रही है, जबकि अधिकतर प्रमुख पंचांग जैसे हृषिकेश पंचांग और वैदेही पंचांग मानते हैं कि 3 फरवरी को ही पंचमी तिथि सही होगी। इस कारण, कई लोग 2 फरवरी को पूजा करने की सोच रहे हैं, जबकि दूसरों का कहना है कि 3 फरवरी को ही यह शास्त्र सम्मत होगा, क्योंकि इस दिन उदया तिथि प्राप्त होती है।
