एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने लॉन्च किया खुद का फ्रैगरेंस ब्रांड Dear Diary, कैसे है अलग और कितनी है कीमत

रश्मिका मंदाना के Dear Diary ब्रांड के शुरुआती कलेक्शन में तीन फ्रैगरेंस- नेशनल क्रश, इररिप्लेसेबल और कॉन्ट्रोवर्शियल शामिल हैं। यह रेंज एक्सक्लूसिव तरीके से ब्रांड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। डियर डायरी को बनाने में 2 साल लगे हैं

अपडेटेड Jul 26, 2025 पर 11:24 PM
Story continues below Advertisement
परफ्यूम की 10 मिलीलीटर की बोतल की कीमत ₹599 है।

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने खुद का फ्रैगरेंस ब्रांड लॉन्च किया है। इसका नाम है- डियर डायरी। यह ब्रांड मंदाना के बचपन की कूर्ग की यादों से प्रेरित है। वह कर्नाटक के कूर्ग में पली-बढ़ी हैं। 50 अरब डॉलर के ग्लोबल परफ्यूम मार्केट में सेलिब्रिटीज के ब्रांड्स की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है, लेकिन भारतीय संवेदनाओं से जुड़े ब्रांड कम ही हैं। ऐसे में डियर डायरी एक सोची-समझी पहल है।

ब्रांड के शुरुआती कलेक्शन में तीन फ्रैगरेंस- नेशनल क्रश, इररिप्लेसेबल और कॉन्ट्रोवर्शियल शामिल हैं। इन्हें गुलाबी कमल, चमेली यानि जैस्मीन, गन्ना, लीची और पैशनफ्रूट जैसे भारतीय इंग्रीडिएंट्स से तैयार किया गया है। परफ्यूम की 10 मिलीलीटर की बोतल की कीमत ₹599, 100 मिलीलीटर की बोतल की कीमत ₹2,599 और एक क्यूरेटेड फ्रैगरेंस सेट (द लॉलीपॉप सेट) की कीमत ₹1,599 है। यह रेंज एक्सक्लूसिव तरीके से ब्रांड की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

'कुछ ऐसा बनाना था, जो सिर्फ एक सेंट न हो...'


रश्मिका मंदाना ने CNBC-TV18 की जेनिया बारिया से कहा, "भारतीय बाजार में ऐसी देसी फ्रैगरेंसेज की कमी है, जो सच्ची भावनाओं को समेटे हों। मैं कुछ ऐसा बनाना चाहती थी जो सिर्फ एक सेंट न हो, बल्कि एक कहानी हो।" यह भी कहा, "मिट्टी पर पहली बारिश की खुशबू, कॉफी के फूल, धूप में सूखती हुई फलियां- ये फ्रैगरेंस मेरे व्यक्तित्व का हिस्सा हैं। आज भी कॉफी की महक मुझे पुरानी यादों में ले जाती है। ये सिर्फ पुरानी यादें नहीं हैं। यह एक एहसास है।"

Whirlpool of India Q1 Results: मुनाफा बढ़कर ₹146 करोड़, रेवेन्यू में भी इजाफा; EBITDA मार्जिन हुआ 8.7%

रश्मिका के मुताबिक, "परफ्यूम पर्सनल होता है। और मैं चाहती थी कि यह ब्रांड किसी की जिंदगी के एक पन्ने जैसा लगे-रियल, रॉ और रिफ्लेक्टिव।” एक रिपोर्ट के मुताबिक,  डियर डायरी को बनाने में 2 साल लगे हैं। इसे न्यूयॉर्क की द पीसीए कंपनीज के साथ पार्टनरशिप में डेवलप किया गया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।