गौतम अदाणी की हुई सांगोद ट्रांसमिशन सर्विस लिमिटेड, खरीदी 100% हिस्सेदारी

STSL का मकसद सांगोद में ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट – RAJ/PPP – 11 – 2X 400/220kV, 500MVA GSS लगाना, 220/132kV, 160 MVA ट्रांसफॉर्मर लगाना और संबंधित ट्रांसमिशन लाइन स्थापित करना होगा। यह खरीद, शेयर परचेज एग्रीमेंट की शर्तों के अनुसार की गई है। STSL को फरवरी 2021 में शुरू किया गया था। अभी तक STSL के ऑपरेशंस शुरू नहीं हुए हैं

अपडेटेड Oct 07, 2023 पर 12:15 PM
Story continues below Advertisement
STSL की ऑथराइज्ड और पेड अप शेयर कैपिटल 5-5 लाख रुपये है।

गौतम अदाणी (Gautam Adani) की कंपनी अदाणी एनर्जी सॉल्युशंस (Adani Energy Solutions) ने राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (RRVPNL) से सांगोद ट्रांसमिशन सर्विस लिमिटेड (STSL) को खरीद लिया है। अदाणी एनर्जी सॉल्युशंस लि​मिटेड पहले अदाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड के नाम से जानी जाती थी। अदाणी एनर्जी सॉल्युशंस ने STSL में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। STSL को फरवरी 2021 में शुरू किया गया था। STSL की ऑथराइज्ड और पेड अप शेयर कैपिटल 5-5 लाख रुपये है। अधिग्रहण के तहत अदाणी एनर्जी सॉल्युशंस ने इक्विटी शेयरों को 10 रुपये प्रति शेयर की फेस वैल्यू पर खरीदा है।

अदाणी एनर्जी सॉल्युशंस की ओर से शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा गया है कि यह खरीद, शेयर परचेज एग्रीमेंट की शर्तों के अनुसार की गई है। 6 अक्टूबर, 2023 को कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में इस खरीद को मंजूरी मिल गई।

अभी ऑपरेशनल नहीं है STSL

यह अधिग्रहण ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक अवसरों के माध्यम से शेयरधारकों के लिए वैल्यू बेहतर बनाने की AESL की रणनीति को आगे बढ़ाएगा। STSL का मकसद सांगोद में ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट - RAJ/PPP – 11 – 2X 400/220kV, 500MVA GSS लगाना, 220/132kV, 160 MVA ट्रांसफॉर्मर लगाना और संबंधित ट्रांसमिशन लाइन स्थापित करना होगा। अभी तक STSL के ऑपरेशंस शुरू नहीं हुए हैं। अदाणी एनर्जी सॉल्युशंस का शेयर 6 अक्टूबर को बीएसई पर 0.20 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 806.30 रुपये पर बंद हुआ था।


मार्केट रेगुलेटर सेबी ने EOP प्लेटफॉर्म्स के लिए न्यूनतम कैपिटल डिपॉजिट किया अनिवार्य

हाल ही में IHC ने घटाई थी हिस्सेदारी

हाल ही में अबू धाबी की इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (IHC) ने अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 5 प्रतिशत की थी। वहीं अदाणी ग्रुप की दो कंपनियों- अदाणी ग्रीन एनर्जी में 1.26 प्रतिशत और अदाणी एनर्जी सॉल्युशंस में 1.41 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची थी। IHC ने कहा था कि वह निवेश को संतुलित करने की रणनीति के तहत दोनों कंपनियों में हिस्सेदारी घटा रही है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Oct 07, 2023 11:44 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।