गौतम अदाणी (Gautam Adani) की कंपनी अदाणी एनर्जी सॉल्युशंस (Adani Energy Solutions) ने राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (RRVPNL) से सांगोद ट्रांसमिशन सर्विस लिमिटेड (STSL) को खरीद लिया है। अदाणी एनर्जी सॉल्युशंस लिमिटेड पहले अदाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड के नाम से जानी जाती थी। अदाणी एनर्जी सॉल्युशंस ने STSL में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। STSL को फरवरी 2021 में शुरू किया गया था। STSL की ऑथराइज्ड और पेड अप शेयर कैपिटल 5-5 लाख रुपये है। अधिग्रहण के तहत अदाणी एनर्जी सॉल्युशंस ने इक्विटी शेयरों को 10 रुपये प्रति शेयर की फेस वैल्यू पर खरीदा है।