अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज मौजूदा वित्त वर्ष में 80000 करोड़ रुपये के निवेश की तैयारी में है। गौतम अदाणी की अगुवाई वाली कंपनी ने FY25 में अपने कई बिजनेस में निवेश करने की योजना बनाई है। कंपनी के एक सीनियर एग्जीक्यूटिव ने यह जानकारी दी। अदाणी एंटरप्राइजेज का बिजनेस रिन्यूएबल एनर्जी से लेकर एयरपोर्ट और डाटा सेटर्स जैसे सेक्टर में हैं। कंपनी के शेयरों में बीते शुक्रवार को 1.17 फीसदी की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 2799.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
Adani Enterprises का बयान
अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के डिप्टी चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर सौरभ शाह ने एक एनालिस्ट्स कॉल में कहा कि कंपनी का वित्त वर्ष 2024-25 के कैपिटल एक्सपेंडिचर का एक बड़ा हिस्सा रिन्यूएबल एनर्जी बिजनेस और एयरपोर्ट्स पर होगा।
उन्होंने कहा, "हम 2024-25 में लगभग 80000 करोड़ रुपये के कैपिटल एक्सपेंडिचर पर विचार कर रहे हैं। इसमें से एक बड़ा हिस्सा…ANIL और एयरपोर्ट बिजनेस में जाएगा। इन सेक्टर में लगभग 50,000 करोड़ रुपये का कैपिटल एक्सपेंडिचर होगा।
Adani Enterprises का इन सेक्टर्स में भी होगा फोकस
अडाणी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड (ANIL) सोलर मॉड्यूल बनाती है जो सूर्य के प्रकाश को इलेक्ट्रिसिटी और ग्रीन हाइड्रोजन में कनवर्ट करता है। उन्होंने कहा, ‘‘फिर तीसरा हिस्सा सड़कों का होगा। गंगा एक्सप्रेसवे के कारण रोड सेक्टर में 12,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। शेष राशि अन्य बिजनेस पर खर्च की जाएगी।"
उन्होंने कहा कि हम अपनी PVC प्रोजेक्ट भी शुरू करने जा रहे हैं। ऐसे में पीवीसी बिजनेस में 10,000 करोड़ रुपये लगाए जाएंगे। शेष 5000 करोड़ रुपये डाटा सेंटर्स पर खर्च होंगे। शाह ने कहा कि ANIL 10 गीगावाट सोलर मॉड्यूल के साथ-साथ तीन गीगावाट विंड टर्बाइन का उत्पादन करने के लिए कारखानों को टारगेट कर रही है।