Adani Group अमेरिका के एनर्जी और इंफ्रास्ट्रक्चर में लगाएगा 10 अरब डॉलर, 15000 जॉब्स करेगा क्रिएट

गौतम अदाणी ने सोशल मीडिया पोस्ट में डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जीत पर बधाई दी है। हाल ही में सामने आया था कि अदाणी समूह ने अगले कुछ वर्षों में 10 गीगावाट के ओवरसीज हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट्स लगाने का प्लान बनाया है

अपडेटेड Nov 14, 2024 पर 7:55 AM
Story continues below Advertisement
गौतम अदाणी ने अमेरिका में शुरू किए जाने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी।

अदाणी समूह (Adani Group) ने अमेरिकी एनर्जी और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में 10 अरब डॉलर का निवेश करने की योजना बनाई है। इसका लक्ष्य 15,000 नौकरियां पैदा करना है। यह बात ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने 13 नवंबर को एक सोशल मीडिया पोस्ट में कही। अदाणी ने डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जीत पर बधाई दी और इस बात पर जोर दिया कि दोनों देशों के बीच साझेदारी गहरी हो रही है।

गौतम अदाणी ने X पर एक पोस्ट में कहा, "डोनाल्ड ट्रंप को बधाई। चूंकि भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच साझेदारी गहरी होती जा रही है, अदाणी समूह अपनी वैश्विक विशेषज्ञता का फायदा उठाने और अमेरिकी एनर्जी सिक्योरिटी और रिजीलिएंट इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में 10 अरब डॉलर का निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध है। लक्ष्य 15,000 नौकरियां पैदा करना है।" अदाणी ने अमेरिका में शुरू किए जाने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी।

अदाणी ग्रुप लगाएगा 10 गीगावाट के ओवरसीज हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट्स


इस साल अक्टूबर महीने में रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि अदाणी समूह ने अगले कुछ वर्षों में 10 गीगावाट के ओवरसीज हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट्स लगाने का प्लान बनाया है। समूह नेपाल, भूटान, केन्या, तंजानिया, फिलीपींस और वियतनाम में हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट्स की संभावना तलाश रहा है। वैसे तो समूह मुख्य रूप से भारत में पंप्ड हाइड्रो स्टोरेज के निर्माण पर फोकस कर रहा है लेकिन यह उन देशों की ओर आकर्षित है, जिनकी भौगालिक स्थिति अनुकूल है और जहां हाइड्रोपावर की मांग है।

Byju's मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब NCLT का दरवाजा खटखटाएगा BCCI

अदाणी ग्रुप ने साल 2022 में घोषणा की थी कि समूह पश्चिमी भारत में दुनिया का सबसे बड़ा सोलर एनर्जी पार्क लगाने सहित ग्रीन एनर्जी क्षमताओं को विकसित करने के लिए अगले दशक में 100 अरब डॉलर का निवेश करेगा।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Nov 14, 2024 7:50 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।