अदाणी ग्रुप (Adani group) की अगले 10 सालों में कैपिटल एक्सपेंडिचर के रूप में सात लाख करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है। ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने इससे संबंधित कुछ डिटेल साझा किए हैं। इस निवेश से इन्फ्रॉस्ट्रक्चर डेवलपमेंट में ग्रुप की स्थिति और मजबूत होगी। अदाणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर ग्रुप की निवेश योजनाओं के तहत ‘ग्रीन’ इनिशिएटिव के बारे में जानकारी दी है।
अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का बयान
अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि ग्रुप ने भारत में सबसे बड़े इन्फ्रॉस्ट्रक्चर प्लेयर के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए अगले 10 सालों में सात लाख करोड़ रुपये से अधिक निवेश करने की योजना बनाई है। ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज माइनिंग, एयरपोर्ट्स, डिफेंस और एयरोस्पेस, सोलर मैन्युफैक्चरिंग, रोड्स, मेट्रो और रेल, डेटा सेंटर और रिसोर्स मैनेजमेंट तक कारोबार का विस्तार कर रही है। ग्रुप का पोर्ट्स बिजनेस ग्रीन इनिशिएटिव पर खासतौर से ध्यान दे रहा है।
अदाणी ने एक्स पर लिखा, "हम वर्ष 2025 तक देश में एकमात्र कार्बन-न्यूट्रल पोर्ट ऑपरेशन के रूप में राष्ट्रीय मानदंड स्थापित करेंगे और वर्ष 2040 तक APSEZ नेट-जीरो उत्सर्जन का लक्ष्य हासिल कर लेगी।” उन्होंने लिखा, "हमारे क्लाइमेट-फ्रेंडली ट्रांसफॉर्मेशन में सभी क्रेनों का इलेक्ट्रिफाइंग करना, सभी डीजल-बेस्ड वाहनों को बैटरी-बेस्ड वाहनों में बदलना शामिल है। इसके अलावा 1000 मेगावाट की कैप्टिव रिन्यूएबल कैपिसिटी भी स्थापित की जाएगी।”
अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) देश की सबसे बड़ी पोर्ट ऑपरेटर है। इसके देश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों तटों पर बंदरगाह हैं। उन्होंने कहा, "पर्यावरण सुरक्षा के लिए हमारा समर्पण हमारे विस्तारित मैंग्रोव प्लांटेशन से भी दिखता है। इसे वित्त वर्ष 2024-25 तक 5000 हेक्टेयर क्षेत्र में बढ़ाना है। यह ग्रीनर फ्यूचर की दिशा में एक और कदम है। साथ ही जलवायु प्रबंधन के लिए हमारी प्रतिबद्धता का भी प्रमाण है।”
"दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन एनर्जी पार्क”
गुजरात के कच्छ रेगिस्तान में बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य की तस्वीरें साझा करते हुए अदाणी ने कहा कि उनका ग्रुप ”दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन एनर्जी पार्क” बना रहा है। उन्होंने कहा कि इस रेगिस्तान के 726 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैली यह बड़ा प्रोजेक्ट अंतरिक्ष से भी दिखाई देती है। हम दो करोड़ से अधिक घरों को बिजली देने के लिए 30 गीगावाट बिजली का उत्पादन करेंगे। इसके अलावा एक प्रोजेक्ट का निर्माण मुंद्रा में भी किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि ग्रुप की शहरी गैस फर्म अदाणी टोटल गैस लिमिटेड बड़े पैमाने पर विस्तार कर रही है। इसके साथ ही अदाणी ने कहा कि शहरी इलाकों में गैस की सप्लाई करने वाली अदाणी टोटल गैस लिमिटेड सीएनजी और पाइपयुक्त नेचुरल गैस, संपीडित बायोगैस एवं ई-मोबिलिटी की दिशा में बिजनेस को आगे बढ़ा रही है।