Microsoft News: माइक्रोसॉफ्ट ने इस साल 15 हजार से अधिक एंप्लॉयीज की छुट्टी की है। अब बाकी बचे हुए एंप्लॉयीज को माइक्रोसॉफ्ट ने अहम मैसेज भेजा है।इस मैसेज के जरिए एंप्लॉयीज को माइक्रोसॉफ्ट अपनी एआई स्किल में निवेश करने को प्रोत्साहित कर रही है। यह खुलासा कंपनी के इंटर्नल कम्युनिकेशंस से हुआ है। कंपनी ने ऐसे समय में अपने एंप्लॉयीज को अपनी एआई क्षमता बढ़ाने की बात कही है, जब इस साल कंपनी में कम से कम चार बार बड़े पैमाने पर छंटनी हुई है। इसमें से जो लेटेस्ट छंटनी हुई थी, उसमें करीब 9 हजार एंप्लॉयीज की छंटनी हुई थी जिसमें एक्सबॉक्स गेमिंग डिविजन और सेल्स टीम प्रभावित हुई है।
